Ravan Ka Video: आग का गोला फेंकते ही रावण ने कर दिया पलटवार

284
Ravan Ka Video
Ravan Ka Video

Ravan Ka Video: आग का गोला फेंकते ही रावण ने कर दिया पलटवार

Ravan Ka Video: दशहरा के मौके पर देशभर में धूम दिखाई दी. सबने जमकर खरीददारी की और दशहरा ग्राउंड में रावण दहन का नजारा देखा. सोशल मीडिया पर भी इस मौके पर रावण के पुतले से जुड़े एक से वीडियो दिखाई दिए.

इन्हीं में से एक वीडियो अब अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसमें रावण को जलाते समय पुतले में भयंकर आग लगी और फिर उसमें लगे पटाखे लोगों पर गिरने लगे. जलते पटाखे अपनी ओर आता देख लोग इधर-उधर भागने लगे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर नेटिजन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

दशहरा के मौके पर रावण के साथ-साथ मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला भी जलाया जाता है. लोग भारी संख्या में दशहरा ग्राउंड पहुंचते हैं और इस नजारे का लुत्फ उठाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में भी ऐसा कुछ ही नजर आ रहा है. देख सकते हैं कि रावण का पुतला जलाया जा रहा है. आग का गोला फेंकते ही रावण के पुतले से जलते रॉकेट निकलने लगे और लोगों की तरफ गिरने लगे. अपनी तरफ जलता रॉकेट देख लोगों में भागमभाग मच गई. कुल मिलाकर रावण के पुतले ने पलटवार कर दिया ऐसा यूजर्स का कहना है.

इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो: