R&AW chief Parag Jain: रॉ प्रमुख पराग जैन को सुरक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार

213

R&AW chief Parag Jain: रॉ प्रमुख पराग जैन को सुरक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार

नयी दिल्ली: खुफिया एजेंसी ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग’ (रॉ) के प्रमुख पराग जैन को बुधवार को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

579262587 32879616161651824 5435719567751999828 n

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पंजाब कैडर के 1989 बैच के अधिकारी जैन ने एक जुलाई को दो वर्ष के कार्यकाल के लिए देश की बाह्य खुफिया एजेंसी का कार्यभार संभाला था।नियुक्ति संबंधी कैबिनेट समिति द्वारा जारी आदेश में कहा गया, “सक्षम प्राधिकार ने कैबिनेट सचिवालय के सचिव (सुरक्षा) का अतिरिक्त प्रभार आईपीएस अधिकारी पराग जैन (पंजाब कैडर, 1989 बैच) को सौंपने की मंजूरी दी है।”

जैन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की रणनीतिक योजना बनाने वाले प्रमुख अधिकारियों में से एक माना जाता है। इस अभियान के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था।

वे 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, को हाल ही में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियों के लिए समाचारों में देखा गया है। 1 जुलाई 2025 से, वह रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव हैं।
पराग जैन को कनाडा और श्रीलंका में भारत का प्रतिनिधित्व, तथा पंजाब में आतंकवाद विरोधी अभियानों में उनके योगदान के लिए जाना जाता है।