RBI ने शुरू की विशेष पहल: पुराने बैंक खातों में फंसे पैसे अब आसानी से मिलेंगे वापस

284
Auto Recharge Facility

RBI ने शुरू की विशेष पहल: पुराने बैंक खातों में फंसे पैसे अब आसानी से मिलेंगे वापस

New Delhi: यदि आपके या आपके परिवार के किसी सदस्य के नाम पर कोई बैंक खाता पिछले दस साल से निष्क्रिय पड़ा है, तो अब चिंता की जरूरत नहीं। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ऐसी जमा राशियों को वापस दिलाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।

WhatsApp Image 2025 11 08 at 6.44.57 PM

reserve Bank of India के अनुसार, जिन खातों या सावधि जमाओं में पिछले 10 वर्षों से कोई लेन-देन नहीं हुआ है, उनकी राशि “जमाकर्ता शिक्षण और जागरूकता (DEA) निधि” में स्थानांतरित कर दी जाती है। लेकिन खाता धारक या उनके उत्तराधिकारी अब भी उस रकम पर दावा कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2025 11 08 at 6.45.09 PM

इसके लिए आरबीआई ने https://udgam.rbi.org.in नामक पोर्टल शुरू किया है, जहां लोग अपने पुराने या निष्क्रिय खातों की जानकारी खोज सकते हैं। इसके बाद संबंधित बैंक की शाखा में जाकर वैध पहचान दस्तावेज (जैसे आधार, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस) जमा कर राशि का दावा किया जा सकता है।

WhatsApp Image 2025 11 08 at 6.44.45 PM

आरबीआई ने अक्तूबर से दिसंबर 2025 तक देशभर में “अनक्लेम्ड डिपॉजिट अवेयरनेस कैम्प” चलाने का फैसला किया है, ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी भूली हुई जमा रकम वापस पा सकें।

आरबीआई ने लोगों से अपील की है कि वे अपने पुराने खातों की जांच अवश्य करें और सतर्क रहें, ताकि मेहनत की कमाई किसी भी स्थिति में बेकार न जाए।
“जानकार बनिए, सतर्क रहिए
आपकी हर जमा राशि आपकी ही है।”