

RCB Victory Parade Stampede:जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़, देखिये खौफनाक वीडियो!
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की चैंपियन आरसीबी के स्वागत में एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ गया। स्टेडियम में एंट्री के लिए जैसी ही गेट खुला फैंस में भगदड़ मच गई। रिपोर्ट के मुताबिक इस भगदड़ में 10 फैंस के मौत की खबर आई है। वहीं कई लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। स्टेडियम के बाहर इतनी भीड़ हो गई थी कि फैंस अंदर जाने के लिए दीवार को फांद रहे थे। कई विजुअल्स में देखा गया कि फैंस पेड़ पर चढ़कर स्टेडियम के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं।
भगदड़ स्टेडियम के गेट नंबर-1 के पास हुआ है। स्टेडियम पहुंचने से पहले आरसीबी के खिलाड़ी विधान सभा पहुंचे थे। जहां चीफ मिनिस्टर ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसके बाद खिलाड़ियों की टीम बस चिन्नास्वामी स्टेडियम के लिए निकली। बता दें कि आरसीबी की इस विक्ट्री परेड को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरु में ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई थी।
बेंगलुरु में बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस इकट्ठा थे. ये फैंस यहां पर अपनी टीम की पहली खिताबी जीत का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. यह जश्न उस समय मातम में बदल गया जब स्टेडियम में भगदड़ मच गई और इसमें 11 लोगों की मौत हो गई. घटना में करीब 50 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. जो वीडियोज आए हैं, वो भी काफी डराने वाले हैं.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज?
बताया जा रहा है कि स्टेडियम में काफी भीड़ थी और कर्नाटक पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल भी प्रयोग किया. बताया जा रहा है कि इसी समय भगदड़ मची और अफरा-तफरा का माहौल बन गया. लोग हर तरफ बस अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे.
VIDEO | Karnataka police use mild force to manage the crowd gathered outside M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru.
Royal Challengers Bengaluru fans have arrived in large numbers as Karnataka State Cricket Association has organised a felicitation ceremony of Royal Challengers… pic.twitter.com/nAw5GtHG6O
— Press Trust of India (@PTI_News) June 4, 2025
स्टेडियम के बाहर कई फैंस बेहोश भी हो गए हैं. मौके पर एंबुलेंस रवाना की गई गई हैं. बेहोश हुए फैंस को एंबुलेंस तक ले जाने के लिए लोग एक-दूसरे की मदद करते नजर आए.
VIDEO | Child faints outside Bengaluru’s Chinnaswamy Stadium as a massive crowd gathers to celebrate Royal Challengers Bengaluru’s IPL 2025 victory.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz)’ pic.twitter.com/fFqKswmm3y
— Press Trust of India (@PTI_News) June 4, 2025
- बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर प्रशंसकों द्वारा कार पर चढ़ने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई. लोग एक के ऊपर एक चढ़कर स्टेडियम के अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज?
बताया जा रहा है कि स्टेडियम में काफी भीड़ थी और कर्नाटक पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल भी प्रयोग किया. बताया जा रहा है कि इसी समय भगदड़ मची और अफरा-तफरा का माहौल बन गया. लोग हर तरफ बस अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे.
स्टेडियम के बाहर कई फैंस बेहोश भी हो गए हैं. मौके पर एंबुलेंस रवाना की गई गई हैं. बेहोश हुए फैंस को एंबुलेंस तक ले जाने के लिए लोग एक-दूसरे की मदद करते नजर आए.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर प्रशंसकों द्वारा कार पर चढ़ने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई. लोग एक के ऊपर एक चढ़कर स्टेडियम के अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे.
#WATCH | A car was damaged after fans climbed over it outside the M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru
A large number of #RoyalChallengersBengaluru fans have turned up here to catch a glimpse of their champion team.
A special felicitation ceremony for all RCB players has been… pic.twitter.com/WuNrbo5Bzh
— ANI (@ANI) June 4, 2025
मंगलवार रात से फैंस बेंगलुरु की सड़कों पर हैं
पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 में आरसीबी की जीत के बाद मंगलवार रात से फैंस सड़क पर उतर आए थे। जीत की फैंस ने बेंगलुरु में पूरी रात आतिशबाजियां। इसके बाद सुबह होते ही एक बार फिर फैंस की भीड़ सड़कों पर आने लगी। आरसीबी की टीम का विक्ट्री परेड पहले दोपहर के तीन बजे निकलना था, लेकिन भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि उसके समय को बदलना पड़ गया। अत्यधिक भी भीड़ होने के कारण प्रशासन को इसे नियंत्रित करने में भी काफी परेशानी हुई है।