RDA अध्यक्ष पोरवाल और समाजसेवी चौटाला ने तपस्वियों का किया बहुमान

_150 तपस्वियों के पारणा महोत्सव पर तपस्वियों का इक्षुरस से पारणा करा कर किया बहुमान_

765

RDA अध्यक्ष पोरवाल और समाजसेवी चौटाला ने तपस्वियों का किया बहुमान

Ratlam । अक्षय तृतीया के उपलक्ष में आज श्री करमदी जैन शत्रुंजय तीर्थ पर श्रीपार्श्व जैन सेवा समिति द्वारा आयोजित वर्षीतप पारणा महोत्सव में रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अशोक पोरवाल,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन चोटाला और समाजसेवी सुभाष तरसिंग ने लगभग 150 तपस्वियों के पारणा महोत्सव पर सभी तपस्वियों का इक्षुरस से पारणा करा कर बहुमान किया व प्रभावना का लाभ लेकर तप अनुमोदना की गई।

IMG 20230423 WA0091