RDA की योजना श्री परशुराम विहार के 17 भू-खंड की निविदाएं 24 जुलाई को

845

RDA की योजना श्री परशुराम विहार के 17 भू-खंड की निविदाएं 24 जुलाई को

Ratlam : रतलाम विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 4 श्री परशुराम विहार में 17 भू-खंड में से 1 भूखंड स्कूल के लिए आरक्षित हैं, बाकी बचे 16 आवासीय भूखंडों के विक्रय की प्रक्रिया ऑनलाइन 24 जुलाई को खुलेगी।योजना में भूखंड प्राप्त करने के लिए जिन हितग्राहियों ने अपनी बिड प्रस्तुत की हैं, उस बिड को 24 जुलाई 2023 को प्रातः 11:30 बजे प्राधिकरण कार्यालय में खोली जाएगी।

संदर्भ में RDA अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने बताया कि बिड दाताओं से अपील की हैं की वह नियत तिथि एवं निर्धारित समय पर प्राधिकरण कार्यालय में उपस्थित रहें ताकि Mp online के माध्यम से प्राप्त बिडो को खोला जा सकें।