Reach Indore from Hyderabad in Half Time: जल्द ही खुलने वाला है हैदराबाद-इंदौर एक्सप्रेस-वे, हैदराबाद से इंदौर का सफर होगा आसान, 18 के बजाए 10 घंटे ही लगेंगे!

2342
Reach Indore from Hyderabad in Half Time

Reach Indore from Hyderabad in Half Time: जल्द ही खुलने वाला है हैदराबाद-इंदौर एक्सप्रेस-वे, हैदराबाद से इंदौर का सफर होगा आसान, 18 के बजाए 10 घंटे ही लगेंगे!

हैदराबाद से रुचि बागड़देव की विशेष रिपोर्ट

Hyderabad : जल्दी ही हैदराबाद-इंदौर एक्सप्रेस-वे खुलने वाला है। यह मार्ग शुरू होने से इन दो बड़े शहरों की यात्रा का समय घटकर करीब आधा रह जाएगा। साथ ही कई किलोमीटर का सफर भी कम होगा। इस लंबी दूरी का सफर आधे समय में करना और बिना ट्रैफिक के गाड़ी चलाने का भी मजा आएगा। देश में इससे पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे जैसे कई हाई-स्पीड एक्सप्रेस-वे बनाए गए हैं। ‘भारतमाला परियोजना’ के तहत मध्यप्रदेश को दूसरे राज्य से जोड़ने के लिए प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है, जो कि जल्द पूरा होने जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 03 10 at 10.21.06 1

केंद्र सरकार के सड़क और परिवहन मंत्रालय ने देश में सड़कों के निर्माण के ऊपर खास ध्यान दिया जा रहा है। इस समय एक्सप्रेस-वे का तेजी से विस्तार चल रहा है। इससे यात्रा करना अधिक आसान और सुविधाजनक जाएगा। लोगों को एक्सप्रेस-वे पर चलना अच्छा लगता है। क्योंकि, लंबी दूरी कम समय में पूरी हो जाती है। साफ चौड़ी सड़कों के कारण गाड़ियों की स्पीड ज्यादा होती है, जिससे समय की बचत होती है। कम ट्रैफिक जाम और बेहतर मेंटेनेंस के कारण लोग लंबी दूरी और अपनी गाड़ी से सफर करने के लिए एक्सप्रेस-वे पर ही जाना पसंद करते हैं। जल्द ही लोगों को हैदराबाद-इंदौर एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने का मौका मिलेगा। इस एक्सप्रेस-वे में कौन-कौन से रूट मिलने वाले हैं, इसके बारे में जानिए।

Also Read: ED Raid: CG में 2161 करोड़ के घोटाले में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य पर शिंकजा, 14 लोकेशन पर ED की छापेमारी 

यह एक्सप्रेस-वे इन शहरों से गुजरेगा?

तेलंगाना के मंगलूर, रामसनपल्ली और संगारेड्डी से निकलते हुए महाराष्ट्र के अकोला, हिंगोली मुक्ताईनगर, जलगांव और नांदेड से होकर गुजरेगा। जबकि, मध्य प्रदेश का इंदौर, बड़वाह, बुरहानपुर और इच्छापुर शहर भी पड़ेगा। एनएचएआई के द्वारा नेशनल हाईवे की तरह ही बनाया जा रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 15 हजार करोड़ रुपए है।

WhatsApp Image 2025 03 10 at 10.21.06 2

लंबाई घटेगी और यात्रा का समय भी

इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई लगभग 713 किमी बताई जा रही है। भारत सरकार ने इस लंबे एक्सप्रेस-वे निर्माण को मंजूरी दी। इस एक्सप्रेस-वे से लोगों को हैदराबाद तक का सफर कम समय में पूरा करने में आसानी होगी। अगर इस एक्सप्रेस-वे से सफर कर रहे हैं, तो महाराष्ट्र और तेलंगाना के विभिन्न शहरों के साथ इंदौर, बड़वाह बुरहानपुर से गुजरने का मौका मिलेगा। ऐसे में अगर कोई इन शहरों की तरफ जाना चाहते हैं, तो इस एक्सप्रेस-वे से सफर कर पाएंगे।

Also Read: Sidhi Road Accident: सीधी जिले में ट्रक-एसयूवी की टक्कर, 7 लोगों की मौत, 14 घायल

इस एक्सप्रेस-वे के बनने से फायदा

इसके बनने के बाद मध्यप्रदेश सीधे दक्षिण भारत जुड़ जाएगा। इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस वे बनने के बाद दोनों शहरों के बीच सफर करने में 157 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी। 18 घंटे का समय लगभग 10 घंटे में पूरा होगा। अभी इंदौर से हैदराबाद जाने में लगभग 876 किमी की यात्रा करनी पड़ती है। इस एक्सप्रेस-वे के लिए 15 हजार करोड़ खर्च तय किया गया। इसके बनने से ट्रांसपोर्टेशन तेज होगा और दोनों शहरों के बीच रोजगार और कनेक्टिविटी अच्छी होगी। यह भारत के लंबे एक्सप्रेस-वे में से एक माना जाएगा।

Also Read: Budget on Mobile Through QR Code : जनता के हाथ में होगा MP सरकार का बजट, QR कोड स्कैन कर सब जान सकेंगे!