Reached Home with Child : राजा रघुवंशी के परिवार में नया बवाल, सचिन की कथित पत्नी गोद में बच्चा लेकर घर पहुंची!

928

Reached Home with Child : राजा रघुवंशी के परिवार में नया बवाल, सचिन की कथित पत्नी गोद में बच्चा लेकर घर पहुंची!

सचिन पर धोखे और बच्चे से मुंह मोड़ने का आरोप, सचिन ने कहा कि महिला ब्लैकमेल कर रही!

Indore : शिलांग की हनीमून ट्रिप पर मारे गए राजा रघुवंशी के परिवार में एक नई मुसीबत आई। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी की कथित पत्नी एक छोटे बच्चे के साथ मंगलवार को उनके घर पहुंची और दावा किया कि वह सचिन की पत्नी है तथा उनके बेटे की मां है। महिला का आरोप है कि मंदिर में शादी के बाद सचिन ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया। जब वह घर के गेट पर पहुंची, तो सचिन ने उसे देखकर गाड़ी में बैठकर भाग गया।

WhatsApp Image 2025 08 05 at 17.38.14

महिला ने बताया कि पहले भी वह सचिन के खिलाफ शिकायत कर चुकी है। कोर्ट के आदेश पर बच्चे की डीएनए जांच कराई गई थी जो सचिन से मेल खा गई। घर के गेट पर खड़ी होकर उसने रोते हुए कहा कि मैं कितनी बुरी हालत में हूं, वो बाप होकर भी बच्चे की शक्ल देख पिघला नहीं। महिला का कहना है कि उसके पास शादी के फोटो, वीडियो और डीएनए रिपोर्ट जैसे कई सबूत हैं।

WhatsApp Image 2025 08 05 at 17.37.38

उधर, सचिन ने कहा कि महिला उसे ब्लैकमेल कर रही है। इस पर महिला ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या बच्चा भी ब्लैकमेल का हिस्सा है? वो पैसे वाला है, और मुझे बदनाम करने की हर कोशिश कर रहा है। सचिन की कथित पत्नी अभी भी रघुवंशी परिवार के घर के बाहर डटी हुई है। उसका कहना है कि आज नहीं तो कल उन्हें मेरे लिए घर का दरवाजा खोलना ही पड़ेगा।