Real Hero of Karam Dam : JCB और Poklen वर्कर्स को प्रभारी मंत्री ने सम्मानित किया

IG और कमिश्नर ने भी JCB और Poklen वर्कर्स के काम की सराहना की

1866

Real Hero of Karam Dam : JCB और Poklen वर्कर्स को प्रभारी मंत्री ने सम्मानित किया  

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : कारम डैम संकट को हल करने का श्रेय भले कोई भी ले, पर असलियत में डैम के पानी को निकालने के लिए कैनाल बनाना और डैम को काटकर 15 MCM पानी को निकलने का रास्ता देने का वास्तविक काम JCB और Poklen के वर्कर्स ने ही किया। लगातार 24 घंटे बिना रुके काम करना आसान नहीं था, पर इन लोगों ने मुश्किल घड़ी में इसे आसान बनाया।

कल डैम स्थल पर IG राकेश गुप्ता और कमिश्नर पवन शर्मा ने भी JCB और Poklen वर्कर्स के काम की सराहना की थी! आज स्वतंत्रता दिवस पर इन सभी का जिला प्रशासन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। IG राकेश गुप्ता ने तो मीडिया से बात करते हुए JCB और Poklen के वर्कर्स को सेल्यूट किया था।

कारम बांध से सुरक्षित पानी निकासी में अथक परिश्रम करने वाले असली हीरो पोकलेन ऑपरेटर शिवकुमार कोल, पप्पू कुमार महतो, संजय भारती, मोहम्मद सैयद आलम, रमेश कुमार कोल और हेल्पर प्रमोद कुमार, सूरज कुमार कोल, नीतीश कुमार, अमित और जय सिंह का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी और कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सम्मानित कर सभी प्रति आभार व्यक्त किया।