Guna : फतेहगढ़ ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया ने एक वीडियो जारी कर कहा कि पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने गलत कहा कि पचोर के शादी समारोह में देर रात DJ बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने वाला मेरा बेटा है। उन्होंने कहा कि उदय राज सिंह नाम का मेरा कोई बेटा ही नहीं है।
उन्होंने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता के इस संबंध में जारी बयान के बारे कहा कि वे उनकी गलत बयानी पर मानहानि का दावा करेंगे। ये मामला राजगढ़ जिले के पचोर का है। यहाँ ख्यावदा (गुना) से आई एक बारात में खुद को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भतीजा बताकर उदय राज सिंह ने जमकर बवाल मचाया था। उसने देर रात DJ बंद करवाने आए पुलिस वालों पर खूब धमकाया।
उसने कहा ‘हम सरकार है … सरकार हमारी है!’ माइक पर चिल्लाया ‘फर्जी नहीं ओरिजनल हैं हम!’ ‘टीआई को बुलाकर लाओ … जो उखाड़ना है उखाड़ लो!’ उसने पुलिस के साथ बदसलूकी की, भद्दी गालियां दी। मंत्री का नाम सुनकर DJ बंद करवाने पहुंचे पुलिस वाले वापस लौट गए!
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राज खुला कि उदयराज सिंह सिसोदिया मंत्री का भतीजा नहीं है। पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने राजगढ़ के SP को कार्रवाई के निर्देश दिए। उधर, नशा उतरने के बाद उदयराज सिंह सिसोदिया ने भी वीडियो जारी करके माफ़ी मांगी। उनका यह भी कहना था कि ये युवक गुना जिले के ख़्यावदा परिवार के कांग्रेसी नेता हेमराज सिंह सिसोदिया का बेटा है।
इसके बाद देर रात कांग्रेस नेता हेमराज सिंह सिसोदिया का भी वीडियो सामने आया। उन्होंने कहा कि उदयराज सिंह सिसोदिया मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया का ख़ास आदमी है और उनका विधायक प्रतिनिधि भी रहा है। उदयराज सिंह सिसोदिया बिजली कंपनी में काम करता है और मंत्री के हर ‘कामधंधे’ में उनके साथ है। मंत्री ने अपनी इज्जत बचाने के लिए उदयराज को मेरा बेटा बना दिया।