Reason for Anjali’s Death : अंजलि की मौत की वजह किसी गेम का कोई टास्क तो नहीं!  

उसका पर्सनल टैबलेट का पासवर्ड अनलॉक नहीं हुआ, फिर खुलेगा राज!

147

Reason for Anjali’s Death : अंजलि की मौत की वजह किसी गेम का कोई टास्क तो नहीं!  

Indore : बीते 18 जून को 7वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा अंजलि 14वीं मंजिल से कूद गई, जिससे उसकी जान चली गई। इस मामले में पुलिस को ऑनलाइन गेम के बारे में पता चला है। परिजनों ने बताया कि अंजली विशाखापट्नम में रहने वाली सहेली से बात करती है, पुलिस अब सहेली के बयान लेगी।

अंजलि के भाई ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अंजलि रो ब्लॉक्स नाम का गेम खेलती थी, जिसमें कई टास्क पूरे करने होते थे। इंदौर में यह घटना डीबी अपोलो सिटी में हुई थी। छात्रा के सुसाइड मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि रो बॉक्स एक ऑनलाइन गेम है, जिसमें टास्क पूरे करने होते हैं।

पुलिस को अंजलि का एक पर्सनल टैबलेट भी मिला, जिसका पासवर्ड परिजनों को भी नहीं पता। पुलिस ने छात्रा के टैबलेट अनलॉक करने के लिए भेजा है। जांच में यह भी पता चला है कि छात्रा ने अपने फ्रेंड्स को ऊंचाई से लिए गए फोटो भी भेजे थे। फिलहाल लसूड़िया थाना पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है और अंजलि का टैबलेट अनलॉक होने का इंतजार कर रही है।

 

क्या हुई थी घटना

पिछले दिनों 13 साल की छात्रा ने हाईराइज बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में विजयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सहायक पुलिस आयुक्त कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि अपोलो डीबी बिल्डिंग में रहने वाली अंजली, जो एडवांस एकेडमी स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा थी, को उसके पिता स्कूल बस में बैठाने गेट तक छोड़ गए थे। पिता के वापस लौटते ही अंजली बस में न बैठते हुए अपोलो डीबी बिल्डिंग के पास वाली बिल्डिंग से कूद गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

उसका स्कूल में पहला दिन था, इसलिए मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। मामले में लगातार जांच के दौरान अंजली के भाई और पिता ने गेम्स खेलने की बात कही थी। छात्रा के पास टैबलेट था, जिसका लॉक नहीं खुल पाया, इसलिए पुलिस जांच के लिए उसके स्कूल गई थी। वहां भी कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस को परिजनों ने बताया कि अंजली अक्सर विशाखापट्नम में रहने वाली सहेली से बात करती है, इसलिए पुलिस अब विशाखापट्टनम जाकर सहेली के बयान लेगी।