Reason for Apology : मनोज मुंतशिर के देश से माफी मांगने का कारण ये रहा!

उनके पास कोई चारा नहीं बचा तो अकड़ छोड़कर हाथ जोड़ने लगे!

448

Reason for Apology : मनोज मुंतशिर के देश से माफी मांगने का कारण ये रहा!

Mumbai : ‘आदिपुरुष’ फिल्म में विवादास्पद डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने फ़िल्म की रिलीज के 23 दिन बाद माफी मांग ली। लेकिन, अब ये बात सामने आ रही है कि माफी मांगने का कारण उनको आत्मग्लानि होना नहीं, बल्कि हो रहा नुकसान है। बताते हैं कि इस विवाद के कारण उनसे कुछ फिल्मों का छिनना है। इसके अलावा ‘कलर्स टीवी’ के लोकप्रिय शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के जज की कुर्सी भी नहीं मिली। केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के कई प्रोजेक्ट से भी उनको बाहर करने की जानकारी मिली है।

‘इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10’ शुरू होने जा रहा है। 29 जुलाई से ये हर शनिवार और रविवार को कलर्स चैनल पर प्रसारित होने के लिए भी तैयार है। इसे किरण खेर, बादशाह और शिल्पा शेट्टी जज करते दिखाई देंगे। नई और चौंकाने वाली बात ये है, कि इस शो से मनोज मुंतशिर को निकाल दिया गया। इसकी वजह है ‘आदिपुरुष’ विवाद।

WhatsApp Image 2023 07 09 at 9.48.24 AM

सोनी चैनल के बहुचर्चित शो ‘इंडियाज़ गॉट टेलेंट’ में इस बार मनोज मुंतशिर जज नहीं होंगे। चैनल ने ‘आदिपुरुष’ को लेकर हुए विवाद के बाद मनोज मुंतशिर को बाहर कर दिया। वे चौथे जज थे पर अब तीन हस्तियां ही इसे जज करेंगी। मनोज को उम्मीद थी की उन्हें इस शो में जज रखा जाएगा, पर ऐसा नहीं हुआ।

केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के कई विभागों ने अपने प्रोजेक्ट से भी मनोज मुंतशिर का नाम काट दिया। बताते हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी
‘आदिपुरुष’ के लिए माफी मांगने की तो उन्होंने 8 जुलाई की सुबह ही एक पोस्ट किया और उसमें माफी मांगी। उन्होंने लिखा, ‘मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें।’

डायलॉग पर विवाद, पर तब कुतर्क दिए
मनोज मुंतशिर ने ‘आदिपुरुष’ के विवादास्पद डायलॉग्स लिखे। 16 जून को रिलीज हुई 5 दिन बाद इसके कुछ डायलॉग्स बदले गए। सबने उस वक्त मनोज मुंतशिर से माफी मांगने की मांग की थी। लेकिन, उन्होंने अलग-अलग तर्क देकर सबको हैरान कर दिया। मगर अब माफी मांगने के बाद भी कुछ बदला नहीं। लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। कह रहे हैं कि उन्हें डायलॉग्स लिखने के पहले सोचना चाहिए था। उन्होंने माफी भी अपने करियर का नुकसान होता देखकर मांगी है।