Rebel Congress Leaders: कांग्रेस के 10 बागी नेता निर्दलीय चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में, जानिए इनके नाम और विधानसभा क्षेत्र

635
MP Assembly Election 2023

Rebel Congress Leaders: कांग्रेस के 10 बागी नेता निर्दलीय चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में, जानिए इनके नाम और विधानसभा क्षेत्र

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस के 10 बागी नेता निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। ये वे नेता हैं जिन्हें पार्टी टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी लेकिन अंतिम समय में इन्हें टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय फॉर्म भर दिया। हालांकि इन सभी को समझाइए देने की सभी स्तरों पर प्रयास किए गए लेकिन ये नहीं माने और अब चुनावी मैदान में हैं।

इन नेताओं के नाम और विधानसभा क्षेत्र इस प्रकार है:

आमिर अकील भोपाल उत्तर,नासिर इस्लाम भोपाल उत्तर, अंतर सिंह दरबार महू, प्रेमचंद गुड्डू आलोट, अजय यादव खरगापुर, ओपी रघुवंशी सिवनी मालवा, शेखर चौधरी गोरेगांव, जयकांत सिंह बरगी, राजेंद्र सिंह सोलंकी बड़नगर और कुलदीप सिंह बुंदेला धार