Rebels Still Have Cabinet Status : भाजपा से निष्कासित दो बागियों के पास अभी भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा! 

माधव सिंह डावर ने बकायदा 10 जनवरी से वन विकास निगम में बैठना शुरू कर दिया!

614

Rebels Still Have Cabinet Status : भाजपा से निष्कासित दो बागियों के पास अभी भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा! 

Bhopal : भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव के दौरान बगावत करने वाले 35 नेताओं को 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। उनमें से दो नेता माधव सिंह डाबर और नंदराम कुशवाहा अभी भी सरकार में कैबिनेट और राज्यमंत्री का दर्जा लेकर बैठे हैं। बागी नेताओं से मंत्री पद का दर्जा छीनने के लिए न तो भाजपा संगठन ने दखल दिया और न सरकार ने संज्ञान लिया।

चुनाव में भाजपा जोबट सीट पर हारी, जबकि निवाड़ी सीट जीती। प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनी है। ऐसे में फिलहाल किसी निगम, मंडल, बोर्ड एवं प्राधिकरण के पदाधिकारियों को नहीं हटाया है। इसका फायदा दोनों बागी नेताओं को भी मिला है। माधव सिंह डावर ने बकायदा 10 जनवरी से वन विकास निगम में बैठना शुरू कर दिया है। सरकार बनते ही दोनों नेताओं को कैबिनेट एवं राज्यमंत्री की सुविधाएं भी फिर से मिलने लगी हैं।

खास बात यह है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शिवराज सरकार के समय निगम, मंडल, प्राधिकरण एवं बोर्ड में नियुक्त किए गए किसी भी नेता को अभी तक नहीं हटाया। मप्र वन विकास निगम के अध्यक्ष माधव सिंह डाबर ने अलीराजपुर जिले की जोबट सीट और मप्र कुक्कुट विकास निगम के उपाध्यक्ष नंदलाल कुशवाहा ने निवाड़ी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। पार्टी ने बगावत के चलते 35 नेताओं को निष्कासित किया था, जिनमें डाबर और कुशवाहा भी शामिल थे।