रतलाम में बना 38 घंटे सतत गायन का रिकॉर्ड
Ratlam : हरफनमौला गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि के अंतर्गत 12 से 13 अक्टूबर तक 38 घंटे तक सतत गायन का आयोजन जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के परिसर में आयोजित किया था।इसमें 38 घंटे में 102 कलाकारों ने किशोर कुमार को अपने गीतों से श्रद्धांजलि अर्पित की।आयोजन को अल्टीमेटस्टार बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया।
अध्यक्ष एवं संयोजक दीपक पाठक,रेखा रावल ने बताया कि 12 अक्टूबर को प्रातः 10:45 बजे आयोजन की शुरुआत दिव्यांग कलाकार रेलवे में कार्यरत रोहित के गीत से प्रारंभ हुई।उसके बाद सतत 38 घंटे 35 मिनट तक आयोजन चलता रहा जो देर रात्रि 2 बजे समापन हुआ,इस आयोजन में रतलाम जिले सहित इंदौर,उज्जैन, मुंबई,दिल्ली,गुजरात, पुणे,देवास आदि से आए कलाकार में सर्वप्रथम शहर के प्रथम नागरिक प्रहलाद पटेल महापौर,रतलाम के जिला न्यायालय न्यायाधीश अरूण श्रीवास्तव,रेखा रावल,मनीष पगारे,दीपक शर्मा,अजय डाबी, प्रफुलता शर्मा,सुनील अग्रवाल,विजय मोटवानी, विशाल मिश्र,गिरीश शर्मा, दीपक शर्मा,ओपी भारती,लक्ष्मी शर्मा, अरविंद डांगी,सविता शर्मा,शरद चतुर्वेदी,विष्णु देव,साधना पंडित आदि कलाकारों ने किशोर कुमार को अपने गीतों से श्रद्धांजलि अर्पित की,पुणे से सिद्धी देवा मीडिया प्रोडक्शन के 35 कलाकारों ने ऑनलाइन रहकर अपने गीतों की प्रस्तुति दी।
आयोजन को अल्टीमेटस्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा, संस्थान का यह 9 वां विश्व रिकार्ड स्तर का आयोजन था। एंकरिंग की भूमिका में मन गुप्ता, अनिता शर्मा, किरण कोटस्थाने एवं तकनीकी सहयोगी दीपक शर्मा एवं अजय डाबी थे।अंत में संस्थान के सहयोगी पंकज जोशी एवं कार्यकारी अध्यक्ष मनीष पगारे ने आभार माना।