Record of Offerings to God : अयोध्या के मंदिर में चढ़ावे का रिकॉर्ड बना! 

तड़के 3 बजे से श्रद्धालु लाइन लगाकर खड़े हो जाते, चढ़ावा भी दिल खोलकर! 

662

Record of Offerings to God : अयोध्या के मंदिर में चढ़ावे का रिकॉर्ड बना! 

 

Ayodhya : प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन से ही राम मंदिर में भारी भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को तो बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को भी पसीना आ गया। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी मोर्चा संभालना पड़ा। अयोध्या पहुंचे योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और व्यवस्था संभालने के सख्त निर्देश दिए।

आने वाले श्रद्धालु सिर्फ दर्शन करने ही नहीं आ रहे, वे चढ़ावे में भी कंजूसी नहीं कर रहे। प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को ही भक्तों ने 3 करोड़ 17 लाख रुपए का दान देकर एक रिकॉर्ड बनाया। प्राण प्रतिष्ठा के दिन 10 दान काउंटर खोले गए थे। इसके अलावा देश-दुनिया से तमाम राम भक्तों ने ऑनलाइन दान प्रभु श्रीराम को भेजा है। मंगलवार 23 जनवरी को 5 लाख से ज्यादा रामभक्तों ने दर्शन किया है। दर्शन सुव्यवस्थित हो इसके लिए प्रशासन से वार्ता करके व्यवस्था की जा रही है।

IMG 20240126 WA0127

रामलला के दर्शनों के लिए तड़के 3 बजे से मंदिर के सामने श्रद्धालु जुटने लगते हैं। कड़कड़ाती ठंड में भी वे भगवान का दर्शन करना चाहते हैं। राम मंदिर के सामने की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जहां रात से भी मंदिर के द्वार पर बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा देखा जा सकता है। लोग लगातार जय श्री राम और सियावर राम चंद्र की जय के जयकारे लगाते हुए सुनाई दिए। भक्तों को जोश देखते ही बन रहा था।

राम मंदिर के उद्घाटन के बाद लोगों के मन में भक्ति का सैलाब उमड़ रहा है। राम मंदिर का मुख्य द्वार खुलते ही भक्तों का सैलाब जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए भक्त मंदिर में रामलला के दर्शनों और पूजा अर्चना के लिए बेताब दिखाई देते हैं। भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुँच हैं और रामलला को दिल खोलकर चढ़ावा भी चढ़ा रहे।