
Record of Western Railway : 585 किमी सबसे लंबी अनब्रोकन फ्रेट ट्रेन का संचालन
▪️राजेश जयंत▪️
JHABUA-RATLAM: पश्चिम रेलवे ने माल परिवहन के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचते हुए ऑपरेशनल दक्षता और आधुनिक रेलवे प्रबंधन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। 10 जनवरी 2026 को पश्चिम रेलवे द्वारा वटवा स्टेशन अहमदाबाद मंडल से बकानियां भौरी स्टेशन रतलाम मंडल के बीच अब तक की सबसे लंबी Unbroken Long Haul Freight Train का सफल संचालन किया गया। यह उपलब्धि न केवल पश्चिम रेलवे बल्कि भारतीय रेल के लिए भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है।

▪️585 किलोमीटर का निर्बाध लंबा सफर
-इस ऐतिहासिक लॉन्ग हॉल फ्रेट ट्रेन ने बिना किसी ब्रेक या विभाजन के कुल 585 किलोमीटर की दूरी तय की। यह ट्रेन दो EBOXN रेक्स के संयोजन से संचालित की गई, जिससे अधिक मात्रा में माल को एक ही रन में गंतव्य तक पहुंचाया जा सका।
▪️औसत गति और समय प्रबंधन में उल्लेखनीय सुधार
-फ्रेट ट्रेन की औसत गति 46.98 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। पूरे संचालन में कुल रन टाइम 12 घंटे 58 मिनट रहा, जिससे पारंपरिक संचालन की तुलना में लगभग 11 घंटे की महत्वपूर्ण समय बचत हुई। यह समय प्रबंधन रेलवे के माल परिवहन को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
▪️क्रू सेट्स की बचत और संसाधनों का बेहतर उपयोग
-इस लॉन्ग हॉल संचालन के माध्यम से चार क्रू सेट्स की बचत भी सुनिश्चित हुई। इससे न केवल मानव संसाधनों का कुशल उपयोग हुआ बल्कि परिचालन लागत में भी कमी आई। यह मॉडल भविष्य में फ्रेट मूवमेंट को अधिक किफायती और प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
▪️टीमवर्क और सटीक योजना का परिणाम
-रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह सफलता बेहतर प्लानिंग, विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय और ग्राउंड लेवल टीमवर्क का प्रत्यक्ष परिणाम है। सिग्नलिंग, ट्रैक मेंटेनेंस, क्रू मैनेजमेंट और कंट्रोल ऑफिस के बीच सटीक तालमेल ने इस जटिल ऑपरेशन को सफल बनाया।
▪️माल परिवहन क्षमता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम
-पश्चिम रेलवे की यह उपलब्धि भारतीय रेल के उस विजन को मजबूत करती है, जिसमें लॉजिस्टिक्स लागत घटाने, तेज माल ढुलाई और उद्योगों को समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है। आने वाले समय में ऐसे लॉन्ग हॉल फ्रेट ऑपरेशन रेलवे के माल परिवहन नेटवर्क को नई गति देने वाले साबित होंगे।
🚃🚋🚃🚋🚃🚋🚃🚋





