Recovery Campaign : भवन अनुज्ञा शुल्क का भुगतान नहीं करने पर 51 मल्टियों की अनुमति निरस्त होगी!
Indore : निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत बकायेदारों के विरुद्ध वसूली अभियान चलाते हुए जब्ती और कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही शहर के ऐसे बड़े प्लाटों पर भवन तथा मल्टियों के निर्माण के लिए निगम ने भवन अनुज्ञा जारी कर दी, पर एक महीने बाद भी भवन अनुज्ञा शुल्क का भुगतान नहीं किया गया है, ऐसे भवन तथा मल्टियों की अनुमति निरस्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। निगम द्वारा 51भवन अथवा मल्टी की भवन अनुज्ञा अनुमति निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
निगम आयुक्त के निर्देश पर अपर आयुक्त (राजस्व) एवं उपायुक्त (राजस्व) के निर्देशन में शहर के सभी सहायक राजस्व अधिकारी बिल कलेक्टर द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में राजस्व वसूली अभियान के तहत जब्ती और कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत संगीता जैनेंद्र कुमार जैन जवाहर मार्ग, रमेश चंद्र जैन जवाहर मार्ग, राजेंद्र विरदी चंद जवाहर मार्ग, हितेश पटेल आरआर इंडस्ट्रियल पार्क ग्राम बरदरी, दाखा बाई उमराव लाल बड़ा सराफा, ललिता जैन बड़ा सराफा, विष्णु कांत लक्ष्मी नारायण छोटा सराफा, जान मोहम्मद गुलाम मोहम्मद शांति नगर, आशा जैन जवाहर मार्ग, मांगीलाल मंडलोई कबीर खेड़ी, नितेश भागीरथ पलासिया टावर, मुकेश यशवंत निवास रोड, उमा देवी शर्मा लालाराम नगर के साथ ही बड़ी संख्या में शहर के बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जब्ती कुर्की की कार्रवाई की गई।