Recruitment For 18000 Primary Teachers In MP: Online भर्ती प्रक्रिया 17 नवंबर से

1037

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार में स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में कोई 18 हजार पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन भर्ती की प्रक्रिया 17 नवंबर से प्रारंभ की जा रही है।

इसमें से स्कूल शिक्षा विभाग के 7429 और जनजाति कार्य विभाग के 11098 पदों पर संयुक्त काउंसलिंग के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही की जाएगी।

मध्य प्रदेश के आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा शैक्षणिक वर्ग सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018 और इन नियमों में समय-समय पर किए गए संशोधनों के अनुसरण में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विस्तृत विवरण, नियम, निर्देश, प्रक्रिया, रिक्तियों, आरक्षण, अहर्ता आदि समस्त जानकारी एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर 31 अक्टूबर 2022 से उपलब्ध रहेगी। नियुक्ति आदेश संबंधित विभागों द्वारा उनके विभाग में प्रचलित नियमों के अनुसार जारी किए जाएंगे।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा 2020 में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों की पूर्ति की जा रही है। इसकी ऑनलाइन भर्ती की प्रक्रिया आगामी 17 नवंबर से प्रारंभ की जा रही है।