राज्य सहकारी बैंक में सहायक प्रबंधक के 23 और कॉडर अफसरों के 95 पदों पर भर्तियां,बेरोजगारों से प्रवेश परीक्षा शुल्क के साथ GST की वसूली

120

राज्य सहकारी बैंक में सहायक प्रबंधक के 23 और कॉडर अफसरों के 95 पदों पर भर्तियां,बेरोजगारों से प्रवेश परीक्षा शुल्क के साथ GST की वसूली

भोपाल: राज्य सहकारी बैंक सहायक प्रबंधक के 23 और कॉडर अफसरों के 95 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इन पदों की भर्ती में बेरोजगारों को प्रवेश शुल्क के साथ 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी का भी भुगतान करना होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए बेरोजगार पांच सितंबर तक आॅनलाईन आवेदन कर सकेंगे।भर्तियां आईबीपीएस मुंबई के माध्यम से कराई जाएंगी।

मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक में लगभग पंद्रह साल के अंतराल से कॉडर अफसरों की भर्तियां होना है। इनमें अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पंद्रह पद, प्रबंधक लेखाा के 34 पद, प्रबंधक प्रशासन के 3 पद, नोडल अधिकारी के बारह पदों पर भर्तियां होना है। इसके अलावा मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक मुख्यालय में सहायक प्रबंधक प्रोग्रामर के चार पद और सहायक प्रबंधक के 19 पदों पर भर्तियां की जाना है। इसके अलावा बैँकिंग सहायक के 79 पदों पर भर्तियां की जाना है। इसमें नियमित रिक्त पद 16 और बैकलॉग पद 63 है।आईबीपीएस मुंबई के माध्यम से ये भर्तियां कराई जा रही है। ये भीर्तियां भी दो वर्ष बाद हो रही है। पांच सितंबर तक बेरोजगार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

इन पदों के लिए सामान्य ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों से बारह सौ रुपए परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आर्थिक रुप से गरीबों से भी यही शुल्क लिया जा रहा है। इसके अलावा अनुसूचिवत जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूबीडी दिव्यांग श्रेणी के उम्ममीदवारों से नौ सौ रुपए परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि राज्य सहकारी बैंकों में भर्तियों के लिए ईडब्ल्यूएस याने सामान्य गरीबों और अनुसूचित जाति, जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क पर अठारह प्रतिशत की दर से जीएसटी भी चुकाना होगा। चूंकि इन पदों पर भर्तियां आॅनलाईन करना है तो एमपी आॅनलाईन के कियोस्क पर जाकर उम्मीदवारों को यह फार्म भरना होगा या इंटरनेट कम्प्यूटर की मदद से स्वयं भरना होगा तो इसके लिए लगने वाला शुल्क भी बेरोजगारों को देना होगा।