Red Alert : MP के 34 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, स्ट्रॉन्ग सिस्टम से कई संभागों में भारी बारिश के आसार!

प्रदेश में अब तक 11.4 इंच बारिश हुई, जो कोटे की कुल बारिश का 35%

780

Red Alert : MP के 34 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, स्ट्रॉन्ग सिस्टम से कई संभागों में भारी बारिश के आसार!

Bhopal : प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। अगले 48 घंटों में भोपाल, जबलपुर समेत 34 जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया। मानसून द्रोणिका के कारण सावन की शुरुआत से बारिश होने के आसार हैं। अवदाब के क्षेत्र ओडिशा के आसपास बनी हुई मौसम प्रणाली के कारण यहां वर्षा का सिलसिला जारी है। भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम और सागर संभाग के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है।

मानसून द्रोणिका प्रदेश के दमोह, मंडला से होकर गुजर रही है। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर चार अन्य मौसम प्रणालियां भी सक्रिय हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार को पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश के साथ श्रावण मास की शुरुआत होने के आसार हैं।

अवदाब के क्षेत्र के शनिवार रात से ओडिशा की तरफ बढ़ने से रविवार को भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, जबलपुर,शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। शेष क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

IMG 20240721 WA0053
शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रायसेन में 56, सिवनी में 39, मलाजखंड में 32, खजुराहो में 19, भोपाल में नौ, जबलपुर में सात, नरसिंहपुर, नौगांव में तीन, सागर, नर्मदापुरम में दो, बैतूल एवं छिंदवाड़ा में एक मिलीमीटर वर्षा हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक अवदाब का क्षेत्र वर्तमान में ओडिशा के आसपास बना हुआ है। मानसून द्रोणिका जैसलमेर, अजमेर, दमोह, मंडला, रायपुर, पुरी से होने हुए अवबाद के क्षेत्र तक बनी है। पाकिस्तान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ बना है। शनिवार को भोपाल, रायसेन और विदिशा में तेज बारिश हुई। रायसेन में सड़कों पर 3 फीट तक पानी बहा। कुछ बाइक भी डूब गईं। छिंदवाड़ा के तामिया में मूसलधार बारिश हुई। निचले इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत 10 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया।

रायसेन में सबसे ज्यादा 56 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। सिवनी में डेढ़ इंच और मलाजखंड में सवा इंच बारिश हुई। खजुराहो में पौन इंच के करीब पानी गिरा। इसके अलावा प्रदेश में बैतूल, नर्मदापुरम, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, सागर, सिवनी और बालाघाट जिलों में भी बारिश हुई।

11.4 इंच बारिश हुई अभी तक
प्रदेश में अब तक 11.4 इंच बारिश हो गई है, जो कोटे की कुल बारिश की 35 प्रतिशत है। तेज बारिश की वजह से डैम, तालाबों में भी पानी बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान सीहोर के कोलार डैम, शहडोल के बाणसागर, खंडवा के इंदिरा सागर, नर्मदापुरम के तवा डैम, भोपाल के कलियासोत डैम, राजगढ़ के मोहनपुरा और कुंडालिया डैम में एक से ढाई फीट तक पानी बढ़ गया। भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में भी आधा फीट पानी की बढ़ोतरी हुई है।

इसलिए प्रदेश में मौसम बदला
मौसम विभाग के मुताबिक, लो प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी पर एक्टिव हुआ है। अगले 24 घंटे में यह आगे बढ़ेगा। यह ओडिशा, छत्तीसगढ़ को पार करके आगे बढ़ेगा। साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है, जबकि मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, रायपुरी, पुरी होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर और पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय है। इन्हीं वजह से पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर चलेगा।

अभी तक प्रदेश का सवा इंच कम बारिश
प्रदेश में 21 जून से मानसून ने आमद दे दी थी। इसके बाद से ही तेज बारिश का दौर चल रहा है। हालांकि, पूर्वी हिस्से में अभी सूखा जैसा है। यहां 19% कम बारिश हुई है, जबकि पश्चिमी हिस्से में 5% बारिश ज्यादा है। ओवरऑल बात करें तो अब तक 7% बारिश कम हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अब तक एवरेज 12.7 इंच बारिश होनी चाहिए थी। इसके मुकाबले 11.4 इंच बारिश ही हुई है। चूंकि, अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट है। इसलिए आंकड़ा बढ़ जाएगा।