Red Boa Snake Recover : दो मुंह वाले सांप के चार तस्कर पकड़ाए

बेहद कीमती दो मुंह वाले दो सांप भी जब्त किए गए

896

Indore : गौतमपुरा पुलिस (Gautampura Police) ने दो मुंह वाले सांप (Red Boa Snake) की तस्करी करने वाले चार तस्करों को पकड़ लिया। ये सांप तांत्रिक क्रियाओं और पुरुषार्थ बढ़ाने की देसी दवाइयों में प्रयोग करने की धारणा है। इन्हें मुहमांगी कीमत में बेचने की कोशिश थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International Market) में इन सांपों की कीमत लाखों रुपए है। तस्करों से 2 दोमुंहा सांप जब्त किए गए। पकड़े गए चार लोगों में दो शातिर अपराधी हैं। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम (Wildlife (Protection) Act) के तहत कार्यवाही की गई।

दो मुंहे सांप की तस्करी करने वाले संदिग्धों पर नजर रखने के लिए गौतमपुरा पुलिस ने कुछ टीमों को लगाया था। टीम को 21 नवंबर को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में वन्य प्राणियों की तस्करी करने वाले तस्कर दो मुंहे सांप की तस्करी के लिए घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मेडकवास गांव के आगे इनोवेटिव स्कूल के पास से 2 दो मुंहे सांप के साथ चार तस्करों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से 2 सांप, 2 मोटर साइकिल, एक तौल कांटा और 30 हजार रुपए मिले, जिन्हें भी जब्त कर लिया गया।

आरोपियों के पास से पकड़े गए सांप में एक सांप की लंबाई 35 इंच चौड़ाई 4 इंच वजन 720 ग्राम तथा दूसरे सांप की लंबाई 40 इंच चौड़ाई 5 इंच वजन 1200 ग्राम था। पकड़े गए सांप तस्करों के नाम छगनलाल पिता हीरालाल तिवडिया, दिनेश पिता छगनलाल डोडियार, विनोद पिता रामेश्वर मोरोलिया और महेशचंद पिता शंकरलाल चौहान है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की कि उन्होंने किन-किन जगहों पर पूर्व में वन्य प्राणी की तस्करी की है। इनके और भी साथियों की पहचान होना संभव है। पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी दिनेश एवं महेश चंद चौहान शातिर बदमाश हैं। इनके खिलाफ पूर्व में भी मानपुर, इंदौर एवं सागौर कुटी जिला धार में कई प्रकार के विभिन्न अपराध अपराध पंजीबद्ध पाए गए।