Red Cross Society Election सभापति, उप-सभापति तथा कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्वाचन 25 अगस्त को!

695

Red Cross Society Election सभापति, उप-सभापति तथा कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्वाचन 25 अगस्त को!

Ratlam : शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा के जिला शाखा कार्यकारिणी समिति में सभापति, उप-सभापति तथा कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 को सम्पन्न होगी।

WhatsApp Image 2025 08 24 at 18.31.38 1

निर्वाचन हेतु उम्मीदवारों से नामांकन पत्र 25 अगस्त को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक प्राप्त किए जाएँगे। प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा दोपहर 12 बजे से 12:15 बजे तक की जाएगी। नाम वापसी हेतु आवेदन दोपहर 12:15 से 12:45 बजे तक दिया जा सकता है। मतदान दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे तक होगा। मतगणना मतदान के पश्चात की जाएंगी। तत्पश्चात मतगणना परिणाम घोषित किए जाएंगे। सभी मतदाताओं/रेडक्रॉस सदस्यों से अपेक्षा की जाती हैं कि वे अपना पहचान परिचय पत्र/आधार कार्ड के साथ आमसभा की बैठक में मौजूद रहे!