
Red Cross Society Election Results Declared प्रीतेश गादिया चेयरमेन, सुशील मूणत उपाध्यक्ष, संजय लुनिया कोषाध्यक्ष बने!
Ratlam : जिला रेडक्रास सोसायटी के संचालक मंडल के 10 पदों के लिए हुए चुनाव के परिणाम सामने आ गए है। रेडक्रास सोसायटी के पूर्व चेयरमेन स्वर्गीय महेन्द्र गादिया के सुपुत्र प्रीतेश गादिया को रेडक्रास सोसायटी का चेयरमेन मनोनीत किया गया हैं। जबकि सुशील मूणत को उपाध्यक्ष और संजय लुनिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया। सोमवार दोपहर को रेडक्रास सोसायटी के लिए हुए निर्वाचन में कुल 797 सदस्य मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया था और 10 पदों के लिए कुल 26 प्रत्याशी मैदान में थे। घोषित किए गए परिणाम इस प्रकार हैं।

▫️प्रीतेश गादीया 609
▫️सुशील मूणत 490
▫️शरद जी जोशी 474
▫️हेमंत मूणत 463
▫️दिनेश बरमेचा 454
▫️लूनिया जी 446
▫️सुलोचना शर्मा 428
▫️सुनील पारिख 407
▫️अशोक लाला 366
▫️राजेश रांका 417

बता दें कि रेडक्रास सोसायटी के चुनाव की प्रक्रिया सोमवार दोपहर डेढ बजे साइंस एण्ड आर्टस कालेज की नई बिल्डिंग में प्रारंभ हुई थी। मतदान शाम साढे चार बजे तक चल रहा था। इस दौरान मतदान के लिए मतदान केन्द्रों पर भारी भीड एकत्रित थी और बेहद धीमी गति से मतदान चल रहा था। मतदान समाप्त होने के तत्काल बाद मतगणना शुरु कर दी गई थी।निर्वाचन के लिए कुल 3 पैनल मैदान में थी, इनमें से सेवा पैनल के सर्वाधिक 9 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। सदस्यों के निर्वाचन के फौरन बाद में चेयरमेन, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का निर्वाचन किया गया जिसमें प्रीतेश गादिया, सुशील मूणत और संजय लुनिया निर्वाचित हुए!





