Redevelopment : रेलवे स्टेशन का काम शुरू होने से इंदौर से चलने वाली ट्रेनें महू से चलाई जाएंगी, DRM ने व्यवस्था देखी!

ट्रेनों का संचालन लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन और महू रेलवे स्टेशन से होगा!

1378

Redevelopment : रेलवे स्टेशन का काम शुरू होने से इंदौर से चलने वाली ट्रेनें महू से चलाई जाएंगी, DRM ने व्यवस्था देखी!

Indore : इंदौर रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट इस माह से शुरू हो रहा है। इस कारण इंदौर से ट्रेनों के संचालन में समस्या आएगी। इसे देखते हुए रेलवे ने फैसला किया कि ऐसी स्थिति में इंदौर से चलने वाली ट्रेनों का संचालन महू से होगा। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अश्विनी कुमार ने हाल ही में डॉ अंबेडकर नगर (महू) रेलवे स्टेशन का दौरा किया था। डीआरएम करीब दो घंटे वहां रहे। उन्होंने सभी रेल अधिकारियों से चर्चा की। इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर 4 के निर्माण, लिफ्ट लगाने का कार्य, पातालपानी स्टेशन बिल्डिंग निर्माण कार्य, स्टेबलिंग लाइन निर्माण शुरू करने सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली।

डीआरएम का मुख्य उद्देश्य इंदौर रेलवे स्टेशन पर आगामी दिनों में होने वाले निर्माण कार्यों के कारण महू से ट्रेनों का संचालन करने की तैयारियों का जायजा लेना था। डीआरएम ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस महू के कोचिंग केयर डिपो में करने को लेकर दौरा किया। संचालन महू से करने की भी बात कही गई। साथ ही नए वाशिंग पाॅइंट बनाने की भी बात कही।

अधिकारियों के अनुसार आगामी दिनों में इंदौर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न तरह के निर्माण कार्य होना है। इसके चलते इंदौर से चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का संचालन लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन और महू रेलवे स्टेशन से होगा। डीआरएम कोचिंग डिपो यार्ड भी गए, जहां उन्होंने व्हील अलाइनमेंट की व्यवस्था देखी। साथ ही महू से चलने वाली डेमू ट्रेन के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान महू से पातालपानी तक यात्री ट्रेन चलाने को लेकर भी चर्चा की।

स्टेशन की सभी व्यवस्थाएं देखी
डीआरएम ने सभी व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस भी महू के कोचिंग केयर डिपो में होगा। इसके साथ ही महू में एक ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन लगी हुई है, जिसमें ट्रेन आकर खड़ी होती है और उसके धुलने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इसमें पानी को भी रिसाइकल कर वापस उपयोग किया जा रहा है। इस तरह का एक और प्लांट बनाने को लेकर योजना बनाई जा रही है। अभी यह तय नहीं हुआ कि कब से गाड़ियों का संचालन महू से होगा।