Reduce Obesity: PM मोदी ने इन 10 लोगों को दिया चैलेंज, मोटापा कम करने के लिए 10% तेल का कम करेंगे इस्तेमाल

266

Reduce Obesity: PM मोदी ने इन 10 लोगों को दिया चैलेंज, मोटापा कम करने के लिए 10% तेल का कम करेंगे इस्तेमाल

नई दिल्ली: मोटापा एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जिसकी वजह से कई खतरनाक बीमारियां जैसे- डायबिटीज हाई बीपी और कैंसर भी हो सकता है। इसलिए भारत में बढ़ते मोटापे के मामले एक गंभीर चिंता का विषय है।भारत में मोटापा बढ़ने से जेब पर भी बोझ बढ़ रहा है।ग्लोबल ओबेसिटी ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, 2019 में मोटापे का आर्थिक प्रभाव 2.4 लाख करोड़ रुपये था। यह लगभग 1,800 रुपये प्रति व्यक्ति और GDP का 1.02 फीसदी था। 2060 तक यह आंकड़ा बढ़कर 69.6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, जो प्रति व्यक्ति 44,200 रुपये और GDP का 2.5 फीसदी होगा। यह स्टडी बताती है कि मोटापा सिर्फ एक स्वास्थ्य समस्या नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था के लिए भी बड़ा खतरा है। बढ़ता मोटापा, स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ बढ़ाएगा और अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस समस्या को ‘मन की बात’ में उठाकर इसकी गंभीरता को रेखांकित किया है। 

मोदी ने भारतीयों से मोटापे पर नियंत्रण रखने का आह्वान किया: यहां उन खाना पकाने के तेलों की सूची दी गई है जो जीवन के लिए खतरा नहीं हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविवार को देश में बढ़ते मोटापे की समस्या के मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा कि खाने के तेल में 10% कमी करने जैसे छोटे-छोटे प्रयासों से इस चुनौती से निपटा जा सकता है। पीएम ने कहा कि इसके लिए वह एक चैलेंज शुरू करेंगे। उन्होंने कहा था कि वो 10 लोगों को चैलेंज करेंगे कि क्या वे अपने खाने में ऑयल को 10% कम कर सकते हैं? सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने इसके लिए जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सहित 10 लोगों को चैलेंज किया है।

एक्स पर दी जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “जैसा कि कल ‘मन की बात’ में बताया गया था, मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इन 10 लोगों को नॉमिनेट करना चाहता हूं। मैं उनसे यह भी अपील करता हूं कि वे भी 10-10 लोगों को नॉमिनेट करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो।”

इन 10 लोगों को दिया चैलेंज

    1. आनंद महिंद्रा
    2. दिनेश लाल यादव निरहुआ

Reduce Obesity: PM मोदी ने इन 10 लोगों को दिया चैलेंज, मोटापा कम करने के लिए 10% तेल का कम करेंगे इस्तेमाल

  1. मनु भाकर
  2. मीराबाई चानू
  3. मोहनलाल
  4. नंदन नीलेकणी
  5. उमर अबदुल्ला
  6. आर माधवन
  7. श्रेया घोषाल
  8. सुधा मूर्ति

बता दें कि पीएम मोदी ने मन की बात में कहा था कि एक स्टडी के मुताबिक हर 8 में से एक व्यक्ति ओबेसिटी की समस्या से परेशान है। ज्यादा चिंता की बात है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुना बढ़ गई है। WHO का डेटा बताता है कि 2022 में दुनियाभर में करीब ढाई सौ करोड़ लोग ओवरवेट थे। पीएम ने कहा, ‘हम सब मिलकर छोटे-छोटे प्रयासों से इस चुनौती से निपट सकते हैं। जैसे एक तरीका मैंने सुझाया था, खाने के तेल में 10 पर्सेंट की कमी करना।’पीएम ने कहा, ‘मैं आज ‘मन की बात’ के इस एपिसोड के बाद 10 लोगों को आग्रह करूंगा, चैलेंज करूंगा कि क्या वे अपने खाने में ऑयल को 10% कम कर सकते हैं? साथ ही उनसे यह आग्रह भी करूंगा कि वे आगे नए 10 लोगों को ऐसा ही चैलेंज दें। मुझे विश्वास है, इससे ओबेसिटी से लड़ने में बहुत मदद मिलेगी।‘ भारत को खाद्य तेलों की कुल जरूरत का 57% हिस्सा आयात करना पड़ता है। पीएम ने अपने कार्यक्रम में ओलिंपियन नीरज चोपड़ा, दो बार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन निखत जरीन और जानेमाने डॉक्टर देवी शेट्टी के विशेष संदेश भी सुनाए।