रेफरी ने कोरियाई कोच को रेड कार्ड दिखाया, रोमांचक मैच में घाना ने कोरिया को हराया

440
Ghana's midfielder #20 Mohammed Kudus celebrates scoring his team's third goal during the Qatar 2022 World Cup Group H football match between South Korea and Ghana at the Education City Stadium in Al-Rayyan, west of Doha, on November 28, 2022. (Photo by Khaled DESOUKI / AFP)

रेफरी ने कोरियाई कोच को रेड कार्ड दिखाया, रोमांचक मैच में घाना ने कोरिया को हराया

दोहा: ग्रुप-एच के मुकाबले में घाना का सामना कोरिया रिपब्लिक से था। घाना ने कोरिया को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हरा दिया और राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। कोरिया की फीफा रैंकिंग 28 है, जबकि घाना 61वें स्थान पर है।

मैच में कई रोमांचक पल देखने को मिले। हालांकि, घाना की टीम कोरियाई टीम पर भारी साबित हुई। इस जीत के साथ घाना के राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। वहीं, कोरियाई टीम की राह मुश्किल हो गई है।

मैच के अंत में हाईवोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला। दरअसल, 90 मिनट के बाद 10 मिनट का इंजरी टाइम मिला था। इंजरी टाइम के आखिरी कुछ पलों में कोरियाई टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिलना था, लेकिन रेफरी ने मैच खत्म करने का एलान किया। इस पर कोरियाई कोच पाउलो बेंटो मैदान पर आ गए और रेफरी का विरोध करने लगे। साथ ही कोरियाई खिलाड़ियों ने भी उनका साथ दिया। इस पर रेफरी ने कोच वेंटो को ही रेड कार्ड दिखा दिया। अब अगले मैच में वह कोरिया को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर मौजूद नहीं होंगे।

इस जीत के साथ घाना के राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। वहीं, कोरियाई टीम की राह मुश्किल हो गई है।

ग्रुप एच में फिलहाल पुर्तगाल की टीम तीन अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं, घाना की टीम एक जीत और एक हार और तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। उरुग्वे की टीम एक अंक के साथ तीसरे और कोरियाई टीम एक अंक के साथ चौथे स्थान पर है। पुर्तगाल का अगला मैच आज ही उरुग्वे से है। वहीं, घाना का अगला मैच उरुग्वे के खिलाफ दो दिसंबर और कोरिया रिपब्लिक भी उसी दिन पुर्तगाल से भिड़ेगी।

कुडुस ने बनाया रिकॉर्ड

22 साल 118 दिन की उम्र में कुडुस वर्ल्ड कप के किसी एक मैच में गोल करने वाले दूसरे सबसे युवा अफ्रीकन खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 2014 वर्ल्ड कप में नाइजीरिया के अहमद मूसा ने अर्जेंटीना के खिलाफ दो गोल दागे थे। तब मूसा की उम्र 21 साल 254 दिन थी।