Regaon Defeat: बीजेपी के मंत्री और सांसद गुटों के बीचsocial media पर वार

624

भाजपा समर्थकों में सोशल मीडिया(social media )पर वॉर,सांसद समर्थक ने मंत्री रामखेलावन को “पनौती” बताया, मंत्री समर्थक ने गणेश सिंह को हार का जिम्मेदार माना

सतना: रैगांव विधानसभा उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कैंडिडेट प्रतिमा बागरी को मिली हार के बाद सतना सांसद गणेश सिंह और राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया(social media )वॉर शुरू हो गया है। विवाद फेसबुक यूजर्स पंकज सिंह की पोस्ट के बाद शुरू हुआ।

मंगलवार शाम पंकज ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि” सांसद सतना-गणेश सिंह… जिनके नेतृत्व में बीजेपी दो उपचुनाव हारी.. पहले चित्रकूट अब रैगांव”।

https://en.wikipedia.org/wiki/Social_media

इस पर पुनीत पटेल नाम के यूजर्स ने कमेंट पर लिखा-भाजपा के लिए “पनौती” साबित हो रहे मंत्री रामखेलावन, दमोह के बाद रैगांव में दिलाया पार्टी को गच्चा। हालांकि, थोड़ी देर बाद पुनीत ने अपने कमेंट डिलीट कर लिए। इससे पहले उनके कमेंट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

https://en.wikipedia.org/wiki/Social_media

पुनीत सांसद समर्थक हैं, जबकि पंकज मंत्री रामखेलावन के समर्थक बताए जा रहे हैं। दोनों सतना जिले के रहने वाले हैं।

Panchayat Elections: गृह जिले और एक ही जिले में पदस्थ पुलिस अफ़सर हटेंगे