लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्टिक 3233 G-1 की रीजन कॉन्फ्रेंस सम्पन्न

लियो क्लब के अध्यक्ष राज संजय पोरवाल हुए सम्मानित !

476

लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्टिक 3233 G-1 की रीजन कॉन्फ्रेंस सम्पन्न

Ratlam।लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्टिक 3233 G-1 की रीजन कॉन्फ्रेंस बालाजी सेंट्रल होटल में सम्पन्न हुई।कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि रिलायंस इंडस्ट्री के एंबेसडर ऑफ गुडविल अवार्ड से सम्मानित पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर PMJF अरूणा ओसवाल रहीं,विशेष अतिथि मल्टीपल काउंसिल सेक्रेटरी परविंदर सिंह भाटिया,डॉ साधना सोडाणी योगेंद्र रुनवाल,अलका पोरवाल रहें।कांफ्रेंस की संयोजक श्रीमती वीणा छाजेड़ ने बताया कि पिछले दिनों आयोजित लायंस क्लब के अथर्व कार्यक्रम में जिसमे 12 क्लबों ने हिस्सा लिया था उन सबके बीच बेस्ट क्लब,बेस्ट लिओ प्रेसिडेंट,बेस्ट अवॉर्ड फॉर सोशल प्रोग्राम का अवार्ड लियो क्लब रतलाम एक्टिव को दिया गया।

WhatsApp Image 2023 02 24 at 8.12.51 PM

इसके साथ ही लियो क्लब रतलाम एक्टिव चार्टर क्लब के अध्यक्ष राज संजय पोरवाल को प्रदान किया गया।राज संजय पोरवाल को सम्मानित करने पर उनके साथियों में हर्ष व्याप्त हैं और उन्हें शुभकामनाएं दी गई।