Regional Industries Conclave में औद्योगिक उत्पादों की प्रदर्शनी में रतलाम सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के उत्पादों का प्रदर्शन!

लघु उद्योग भारती, नमकीन क्लस्टर, नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन की समस्त इकाईयों तथा सदस्यों ने कि सहभागिता! 

792

Regional Industries Conclave में औद्योगिक उत्पादों की प्रदर्शनी में रतलाम सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के उत्पादों का प्रदर्शन!

Ratlam : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में रतलाम में शुक्रवार को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एंप्लॉयमेंट कॉन्क्लेव में एमएसएमई विभाग के अंतर्गत रतलाम तथा प्रदेश के अन्य जिलों के उद्यमियों द्वारा उत्पादित किए जा रहें उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसे देखने वालों ने सराहा तथा प्रदेश के औद्योगिक विकास तथा युवा उद्यमियों के हित में लागू की गई सकारात्मक नीतियों की सराहना भी की।

 

प्रदर्शनी में रतलाम के न्यू उन्नत इंडिया टेक्नो सॉल्यूशंस द्वारा अपने वाटर कूलर और प्यूरीफायर, जनता सेव भंडार द्वारा रतलामी सेव, रुही कार्पोरेशन से एडिबल ऑयल, गौरव फूड्स से अचार उद्योग, डेला ग्रेन फूड्स तथा नीरज फूड्स द्वारा अचार मुरब्बा, अभिनन्दन इंडस्ट्रीज मसाला उद्योग, महक नमकीन, सर्वानंद इंडस्ट्रीज द्वारा प्लास्टिक फर्नीचर, ऋषभ इंडस्टरीज द्वारा नोटबुक निर्माण इन्नोवेटिव स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज द्वारा स्पोर्ट्स गुड्स, जी आर इंडस्ट्री द्वारा मोबाइल कवर निर्माण, मोहन फूड प्लांट द्वारा कुल्फी कोन आइसक्रीम, श्री महावीर फूड प्रोडक्ट द्वारा फ्लेवर्ड नमकीन परमल तथा परमल के अन्य स्वाद का प्रदर्शन, पटेल वायनरी द्वारा अपना ग्रेप वायनरी उत्पाद प्रदर्शित किए गए।

IMG 20250628 WA0042

इसके अलावा इंदौर के केडी टॉय कॉर्पोरेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खिलौने, औरिक मेटल एंड पाई वीडी सॉल्यूशन द्वारा डेकोरेटिव मेटल आर्टिकल, जोपाश आर्ट द्वारा कैनवास मेकिंग उत्पाद प्रदर्शित किए गए। इसके अलावा भोपाल के एवी क्लीन स्टोर तथा प्रभा एजिटेक द्वारा बायोडिग्रेडेबल बैग, एसी और डीसी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर तथा डी आई के इंसुलेशन द्वारा एफआरपी कंपोजिट मैटेरियल उत्पाद प्रदर्शित किए गए। धार के अनंत श्री व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन देवास की इकोइंफिनिटी द्वारा बायोडिग्रेडेबल डिस्पोजल उज्जैन की आरिबा फूड्स द्वारा फ्रोजन फूड्स, रायसेन एलेस्को सर्जिफर्म द्वारा नाइट्राइल ग्लव्स बुरहानपुर की गोरी एसएचजी द्वारा बनाना फाइबर से टोकरी झाड़ू आदि निर्माण तथा शिवपुरी के शिवम कुमार और संदेश कुमार एंड कंपनी द्वारा शिवपुरी जैकेट के उत्पाद प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी में एमएसएमई के विभागीय स्टॉल भी लगाए गए थे!