शाही सवारी में कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने आरती तथा पूजन अर्चन किया

946

शाही सवारी में कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने आरती तथा पूजन अर्चन किया

Ratlam : सोमवार को श्री गढ़ कैलाश मंदिर से भगवान शंकर की शाही सवारी निकाली गई,जिसमें सम्मिलित होकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने भोलेनाथ का पूजन अर्चन एवं आरती की।

IMG 20230828 WA0077

इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल,अशोक चौटाला,अनिल झालानी, कैलाश झालानी,विशाल शर्मा,राजेंद्र पवार, कांट्रेक्टर बलवीर सिंह राठौड़,सूरजमल टांक,सतीश भारती आदि उपस्थित थे।