Registrar Removed: इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति के बाद अब कुलसचिव भी हटाए गए 

535

Registrar Removed: इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति के बाद अब कुलसचिव भी हटाए गए 

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

रायपुर: राज्य सरकार द्वारा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की दशा सुधारने की कवायद लगातार जारी है। इसी क्रम में कुलपति के बाद अब कुलसचिव को हटा दिया गया है।

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाए जाने के बाद अब कुलसचिव को कार्य मुक्त कर इस पद पर खैरागढ़ अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को प्रभार दिया गया है।

बता दे कि माह भर पहले ही कुलपति रहीं ममता चंद्राकर को हटाकर राज्य शासन ने दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर को संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार सौंपा था।