Registration for Admission Begins : 1 मई को UG और 2 मई को PG कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू! 

आवेदन 21 मई तक किए जा सकेंगे, यूजी की 8 और PG की 4 लाख सीटों पर प्रवेश! 

410

Registration for Admission Begins : 1 मई को UG और 2 मई को PG कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू! 

Bhopal : सरकारी और निजी कॉलेज से संचालित स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई। उच्च शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया। आज एक मई से स्नातक और 2 मई से स्नातकोत्तर कोर्स में रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। 21 मई तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते है।

इस बीच छात्र-छात्राओं को दस्तावेज का सत्यापन भी करवाना है। पसंदीदा कालेज व कोर्स की च्वाइस भरने के बाद विद्यार्थियों को मई अंतिम सप्ताह में सीट आवंटित की जाएगी। सात दिन के भीतर विद्यार्थियों को फीस जमा करना है। प्रदेशभर में यूजी की आठ और पीजी की 4 लाख सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

एक लाख सीटें कम

खरगोन में विश्वविद्यालय बनने से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दायरे में आने वाले 80 कॉलेज शिफ्ट हो चुके हैं। इसके चलते करीब एक लाख दस हजार सीटें कम हो चुकी है। 160 कॉलेज की यूजी में 1 लाख 90 हजार सीटें है, जबकि पीजी में सवा लाख सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। काउंसलिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को बीए, बीकॉम, बीएससी, बीजेएमसी, बीएसडब्ल्यू, एमए, एमकॉम, एमएससी सहित अन्य कोर्स शामिल है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश संबंधित कई नियमों में संशोधन किया है। इस बार से बीसीए में सभी संकाय में 12वीं करने वाले विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। साथ ही एलएलबी- एलएलएम जैसे कोर्स में पांच प्रतिशत अंक की छूट दी गई है।

दो चरण बाद सीएलसी

कॉलेजों की सीटें भरने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया रखी है। पहले दो चरण आनलाइन काउंसलिंग की जाएगी, जबकि तीसरे चरण में कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) की जाएगी, जो 21 जून से शुरू होगा। पंजीयन करवाने के बाद कालेजों में मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों की सूची लगाई जाएगी। सीट आवंटन होने के तीन से चार दिन के भीतर विद्यार्थियों को करना होगी।