स्कूलों में टेबलेट खरीदी के लिए पंजीयन ज्यादा खरीदी कम, पांच तक होगा सत्यापन

526

स्कूलों में टेबलेट खरीदी के लिए पंजीयन ज्यादा खरीदी कम, पांच तक होगा सत्यापन

भोपाल:प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षकों के लिए टेबलेट खरीदी के लिए पंजीकरण तो ज्यादा हुए है लेकिन खरीदी कम है। आयुक्त लोक शिक्षण धनराजू एस ने सभी पंजीयन कराने वाले शिक्षकों से तत्काल टेबलेट खरीदी करने के निर्देश दिए है। पांच अगस्त तक इसका सत्यापन कराया जाएगा इसके बाद राशि शिक्षकों के खाते में डाली जाएगी।
प्रदेश के सभी उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षकों को पढ़ाई के लिए दस हजार रुपए तक कीमत वाला टेबलेट खरीदी के निर्देश दिए गए है। एम शिक्षा मित्र एप पर उपलब्ध टेप प्रतिपूर्ति मॉडयूल में रजिस्ट्रेशन और खरीदी की कार्यवाही के बाद टेबलेट का भौतिक एवं तकनीकी सत्यापन कराया जाना है। शिक्षक द्वारा खरीदी गए टेबलेट मापदंडों के अनुसार होंने की स्थिति में टेबलेट के बिल के अनुसार वास्तविक राशि अथवा अधिकतम दस हजार जो कम हो उसका भुगतान शिक्षक के खाते में किया जाा है। पोर्टल पर जो जानकारी दर्ज हुई है उसके अनुसार शिक्षकों के पंजीकरण के बाद खरीदी की संख्या अत्यंत कम है। आयुक्त लोक शिक्षण ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से विद्यालयवार समीक्षा कर खरीदी की कार्यवाही जल्द पूर्ण करने को कहा है।
खातों में राशि ट्रांसफर करने के लिए पहले टेबलेट का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। शिक्षक द्वारा खरीदे गए टेबलेट की राशि तथा शिक्षक के बैंक खाते का विवरण सही सही अंकित करने को कहा गया है। ताकि संबंधित शिक्षक के खााते में राशि ट्रांसफर हो जाए और ट्रांजेक्शन फेल न हो। पांच अगस्त तक सत्यापन का काम पूरा किया जाना है इसक ेबाद संबंधित शिक्षकों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी।