
Regular Abhishek : श्री चौमुखा महादेव पर धर्मांवलम्बी कर रहें हैं नियमित अभिषेक!
Ratlam : शहर के बागड़ों के वास स्थित चौमुखा महादेव मंदिर में 1 यजमान प्रतिदिन अभिषेक करने का क्रम जारी है। श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति द्वारा चौमुखा महादेव मंदिर में ‘एक यजमान प्रतिदिन अभिषेक’ योजना प्रारम्भ करने के पश्चात श्रद्धालुजन बढ़-चढ़कर अभिषेक कर पुण्य लाभ ले रहें हैं। इसी क्रम में विगत दिवस पूर्व में स्थापित सनातन सोशल ग्रुप के पूर्व संस्थापक अलकापुरी निवासी अनिल पुरोहित, पूर्व पार्षद श्रीमती वंदना पुरोहित के सुपुत्र नैतिक पुरोहित व पुत्रवधू आस्था द्वारा अभिषेक कर पुण्य लाभ लिया। कुमारी प्राची पुरोहित, श्रीमती अनीता आचार्य, सूर्यकांत पुरोहित, श्रीमती संगीता पुरोहित, अनिल आचार्य आदि मौजूद थे। इसी के साथ नीलेश कुमावत परिवार द्वारा भी विगत दिवस मनोकामना सिद्धि के लिए भगवान शिव का अभिषेक संपन्न कराया गया। साथ ही धानमंडी निवासी हेमंत-माधवी अग्रवाल दंपति द्वारा भी अभिषेक कर भगवान चौमुखा महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इन अभिषेकों के अवसर पर अभिषेक आयोजन संयोजक जुगल पंड्या श्रीमती सपना जोशी, विजय लाला एवं व्यवस्थापक अंकित मिश्रा आदि भक्तगण मौजूद थे। अभिषेक पंडित त्रिभुवन ओमप्रकाश पंड्या द्वारा संपन्न कराए जा रहें है। सनातन धर्म सभा अध्यक्ष अनिल झालानी ने अभिषेक करने वाले समस्त परिवारों के प्रति श्री चौमुखा महादेव द्वारा उनकी मनोकामना पूर्ण करने की भगवान से विनती की है, तथा सभी सनातनियों से अपना नाम व तिथि शीघ्र सूचित कर प्रेषित लिंक के माध्यम से पंजीयन करने की अपील की!






