Rejuvenation Of Tribal Hostels: छात्रावासों के कायाकल्प में जुटी यह महिला कलेक्टर

657

Rejuvenation Of Tribal Hostels: छात्रावासों के कायाकल्प में जुटी यह महिला कलेक्टर

भोपाल: मध्यप्रदेश में शहडोल की कलेक्टर इन दिनों में एक अभियान चलाकर जिले के छात्रावासों और आश्रमों के कायाकल्प के लिए जुट गई है। हाल ही में उन्होंने शहडोल नगर के कस्तूरबा गांधी छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां पर विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करने पर पाया कि सुविधा घरों की साफ-सफाई ठीक नहीं है। छात्रों के लिए बेहतर कंबल, चादर, गद्दे की व्यवस्था नहीं है। टाइल्स टूटी हुई है। रेलिंग में जंग पाई गई। नल की टोटी टूटी हुई है। खिड़कियों में मच्छररोधी जाली की व्यवस्था नहीं थी।

कलेक्टर द्वारा इस संबंध में अधिकारियों और संबंधित अधीक्षक से जानकारी लेने पर बताया कि पूर्व अधीक्षक द्वारा कोई रुचि नहीं लेने से यह स्थिति निर्मित हुई है। कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने सामने छात्रावास की साफ सफाई कराई और सात दिवस के भीतर छात्रावास की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद बनाने के निर्देश सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग और छात्रावास अधीक्षक को दिए। इस दौरान कलेक्टर ने छात्रावास परिसर का भी निरीक्षण किया। छात्रावास परिसर में काफी गंदगी पाई गई। उन्होंने नगरपालिका अधिकारी को तत्काल साफ सफाई के निर्देश दिए और छात्रावास बिल्डिंग की रंगाई पुताई कराने और परिसर में सुगंधित फूलों और फलदार पौधे लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

एक अन्य कार्यक्रम में जिले के गोहपारू में जनजाति सीनियर छात्रावास में कलेक्टर ने संवाद कार्यक्रम में छात्राओं से सामान्य अध्ययन के प्रश्न पूछे।