Relatives Fulfilled Body Donation Resolution Of Well-known Vaidhya Dinesh Joshi : ख्यातनाम वैद्य दिनेश जोशी के देहदान संकल्प को पूर्ण किया परिजनों ने

1321

Ratlam। रतलाम ही नहीं पूरे प्रदेश के ख्यातनाम वैद्य दिनेश जोशी द्वारा मृत्यु पूर्व किए संकल्प के अनुसार परिवार जनों ने आज मृत्यु उपरांत उनका देहदान मेडिकल कॉलेज में किया। जिले भर के रोगियों को अपने जीवन काल में आयुर्वेद उपचार के माध्यम से स्वास्थ लाभ पहुंचाने वाले एवं मृत्यु उपरांत अपनी देह के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा जगत के विद्यार्थियों को अपनी देहदान करने वाले आयुर्वेदिक महासम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष 82 वर्षीय दिनेश जोशी द्वारा स्वयं की इच्छानुसार मेडिकल कॉलेज को परिवारजनों द्वारा लिखित में दी गई वसीयत अनुसार किया गया।

बता दें कि स्वर्गीय दिनेश जोशी ने 22 जनवरी 2019 को अपनी धर्मपत्नी श्रीमती प्रभा देवी जोशी की सहमति से शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) रतलाम के मानव संरचना विभाग प्रभारी राजेंद्र सिंगरोले को अपनी देहदान करने का संकल्प पत्र दिया था। कल श्री दिनेश जोशी ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली। जिनकी अंतिम यात्रा उनके निजनिवास से निकल कर मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां श्री जोशी के अनुज वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी, दामाद नीलेश शुक्ला, भतीजे नीतेश जोशी बड़नगर, संजय जोशी मुंबई तथा परिवारजनों के साथ पत्रकार साथी, चिकित्सक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक गण, मातृशक्ति मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता, अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप मिश्रा, सीएमओ विनय शर्मा, मानव संरचना विभाग प्रभारी राजेंद्र सिंगरोले, डॉक्टर विजय चौहान एवं संभागीय अंगदान प्राधिकार समिति सदस्य गोविंद काकानी की उपस्थिति में विद्यार्थी के अध्ययन हेतु रतलाम चिकित्सा महाविद्यालय को सौंपी। इस मौके पर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता द्वारा परिजनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

देखिए वीडियो-