Release of Film ‘Vyuham’ Stopped : हाईकोर्ट ने फिल्म ‘व्यूहम’ की रिलीज रोकी, सेंसर सर्टिफिकेट भी रद्द किया!
Hyderabad : तेलंगाना हाईकोर्ट ने तेलुगू देशम पार्टी की याचिका पर सुनवाई करते हुए राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘व्यूहम’ की रिलीज को रोक दिया। हाईकोर्ट ने फिल्म के सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट को रद्द कर दिया। दायर याचिका में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की इस कथित बायोपिक को चुनाव से ठीक पहले एक प्रोपेगेंडा फिल्म बताया गया।
तेलंगाना हाईकोर्ट ने ‘व्यूहम’ के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। तेलुगू देशम पार्टी में अपनी याचिका में कहा कि यह फिल्म कथित तौर पर मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बायोपिक है और यह उनके नेता एन चंद्रबाबू नायडू को बदनाम करने की साजिश है। जस्टिस सुरेपल्ली नंदा की सिंगल बेंच ने फिल्म के सर्टिफिकेट को रद्द करते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को तीन सप्ताह के भीतर इस मुद्दे की नए सिरे से जांच के निर्देश दिए।
‘व्यूहम’ पर लगाए गए आरोप
टीडीपी ने आरोप लगाया कि यह फिल्म उसके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के इशारे पर रामदुथा क्रिएशंस के दसारी किरण कुमार द्वारा बनाई गई है। ‘व्यूहम’ की कहानी 2009 में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में पूर्व सीएम वाईएस राजशेखर रेड्डी की आकस्मिक मृत्यु के आसपास की राजनीति से संबंधित है। दूसरी तरफ, सेंसर बोर्ड से मिले सर्टिफिकेट के रद्द होने के बाद फिल्म के निर्माता अब हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच के समक्ष अपील करने की योजना बना रहे हैं।
जस्टिस सुरेपल्ली नंदा ने कहा कि फिल्म को रिलीज के लिए अनुमति देने की सेंसर बोर्ड की कार्रवाई में पेटेंट अवैधता है। इसकी प्रक्रिया भी खामियों से भरी हुई है। कोर्ट ने यह भी कहा कि फिल्म को सर्टिफिकेट देने वाली सेंसर बोर्ड रीविजन कमिटी ने, अपनी ही उस जांच समिति को खारिज करने का कोई कारण नहीं बताया, जिसने ‘व्यूहम’ को रिलीज की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।