

प्रसिद्ध चित्रकार ,लेखक डॉ राजेंद्र सिंघानिया की पुस्तक “जिंदगी तेरे रंग अनेक” का विमोचन
Raipur: प्रसिद्ध कवि ,पत्रकार व्यंग्यकार ,साहित्यकार डॉ गिरीश पंकज के मुख्य अतिथि में शहर के प्रसिद्ध चित्रकार ,लेखक डॉ राजेंद्र सिंघानिया की पुस्तक “जिंदगी तेरे रंग अनेक का विमोचन किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया जी एवं प्रसिद्ध नाटक कार ,गीतकार अभिनेता राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल भी उपस्थित थे ।
मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉ गिरीश पंकज ने जिंदगी तेरे रंग अनेक की भूरी भूरी प्रशंसा की। साथ ही डॉ राजेंद्र सिंघानिया जो शिक्षा से रेडियोलॉजिस्ट व्यवसाई ,चित्रकार और उनके कवि हृदय की कल्पना को बताते हुए जिंदगी तेरे रंग अनेक की कविताओं का पठन भी किया ।
जिंदगी तेरे रंग अनेक का विमोचन शहर के प्रसिद्ध होटल मीराविल में हुआ ।इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध व्यवसाई ,सिंघानिया परिवार के सदस्य 1975 बेच के डॉ गण बुद्धिजीवी और रोटरी जगत के पूर्व गवर्नर शशि वरवंडकर ,राकेश दवे एवं मेजर मेहता ,और रोटरी वेस्ट के समस्त पूर्व अध्यक्ष वी साथी गण उपस्थित थे ।
विमोचन कार्यक्रम का संचालन विनोद काशिव ने किया ।