भोपाल: मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह खबर राहत भरी है। बिजली कंपनियों ने नियामक आयोग को जो 10% वृद्धि का प्रस्ताव दिया था, नियामक आयोग ने नियम के तहत नए सिरे से टैरिफ का प्रस्ताव दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। इसे देखते हुए बिजली कंपनियों ने फिलहाल टैरिफ याचिका वापस ले ली है यानी फिलहाल बिजली की दरें नहीं बढ़ेंगी।
प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों ने करोड़ों के घाटे का हवाला देते हुए नियामक आयोग को बिजली की दरें 10% वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया था जिसे फिलहाल नियामक आयोग ने यह कहकर वापस कर दिया कि नए नियम के तहत फिर से टैरिफ याचिका दाखिल की जाय।
जो भी हो, फिलहाल यह खबर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए सुकून भरी है क्योंकि फिलहाल बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे।