Relief to Police: लापता हुई महिला लक्ष्मी का पुलिस को मिला सुराग

5409

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में रामनवमी जुलूस के दौरान लापता हुई महिला लक्ष्मी का पुलिस को सुराग मिल गया है। महिला अपने रिश्तेदार युवक के साथ खंडवा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर जाते सीसीटीवी में नजर आई है। इससे पुलिस को बडी राहत मिली है।

दरअसल रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा का शिकार होने की अफवाह 10 दिन से चल रही थी। खरगोन शहर के चमेली की बाड़ी निवासी लापता 29 वर्षीय महिला लक्ष्मी रामनवमी पर 10 अप्रैल को निकले जुलूस के दौरान अपने दो बच्चों को तलाशने का कहकर घर से निकली थी। लेकिन जुलूस में जाने की बजाए एक युवक के साथ खंडवा रेलवे स्टेशन पर नजर आई।

सीसीटीवी में 10 अप्रैल की रात करीब 8:25 पर नीले शर्ट में बैग ले जा रहे युवक के पीछे जाती महिला दिखाई दी। ये सीसीटीवी फुटेज गुरुवार 21 अप्रैल को पुलिस को प्राप्त हुआ। महिला के लापता होने की खबर से पुलिस गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर परेशान थी।

प्रशासन की सांसें फूली हुई थी। महिला के हिंसा के शिकार होने और गायब होने को लेकर तरह तरह की अफवाह शहर में फैलाई जा रही थी।

जुलूस के दौरान हिंसा के बाद महिला के लापता होने को लेकर लक्ष्मी का मामला सुर्खियां में था। लक्ष्मी के मासूम बच्चो सहित परिजनो ने लक्ष्मी के लापता होने जुलूस के दौरान गायब होने की बात की थी।

लक्ष्मी के हिंसा में शिकार होने की आशंका व्यक्त की थी लेकिन मामला कुछ और ही निकला। बहरहाल पुलिस को लक्ष्मी के मिलने पर काफी राहत मिली है। महिला के दो बच्चे भी हैं एक बेटा और एक बेटी।

एसपी रोहित काशवानी ने मीडिया को बताया लापता लक्ष्मी का हमने पूरा रिकॉर्ड चेक किया है। महिला अपने पति के रिश्तेदार के साथ गई थी।

खंडवा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में भी नजर आई। वहां से पता किया और वैरिफिकेशन किया महिला बालिग है और स्वयं अपनी मर्जी से गई है। महिला जीवित है और सही सलामत है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे है, रोहित काशवानी (प्रभारी एसपी, खरगोन)-