Religious program: श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बिना अनुमति बांटे आमंत्रण,पुलिस करेगी जांच!

समिति ने कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र को लेकर जताई आपत्ति, मुद्रण व वितरण के विषय में किया खंडन

342

Religious program: श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बिना अनुमति बांटे आमंत्रण,पुलिस करेगी जांच!

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन।श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के नाम से एक धार्मिक कार्यक्रम के लिए बांटे गए आमंत्रण पत्र को लेकर मंदिर प्रशासक ने आपत्ति जताई है। बताया गया है कि तीन दिवसीय आयोजन में मंदिर समिति के अधिकारी व सदस्यों के नाम छाप कर आमंत्रण पत्र का वितरण किया है। जबकि मंदिर समिति से इस संबंध में कोई स्वीकृति नही ली गई। मामले में संबंधित को नोटिस जारी कर थाने में भी शिकायती पत्र दिया है।

WhatsApp Image 2023 12 21 at 10.22.19 AM 1

मंदिर प्रशासन ने खंडन करते हुए कहा है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के नाम से शहर के विभिन्न स्थानों पर आमंत्रण पत्र वितरित किये जा रहे है, जिसमें परम पूज्य शंकराचार्य जी के आगमन पर आज गुरुवार दिनांक 21.12.2023 को विद्वत संगोष्ठी, आर्शिवचन, प्रवचन एवं कल शुक्रवार दिनांक 22.12.2023 को विशाल धर्मसभा एवं वैदिक बटुक सम्मेलन का आयोजन किये जाने का लेख किया गया है। जबकि उक्त आमंत्रण पत्र मुद्रण कराये जाने के संबंध में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति से किसी प्रकार की कोई स्वीकृति प्राप्त नहीं की गई है। बिना किसी पूर्व स्वीकृति के श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के नाम का दुरूपयोग कर आमंत्रण पत्र मुद्रण कराये जाकर वितरित किये जा रहे है। मुद्रण कराये गये आमंत्रण पत्र में अंकित अति विशिष्टजनों से उनका नाम मुद्रण कराये जाने की सहमति भी प्राप्त नहीं की गई।

उक्त संबंध में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री संदीप सोनी ने बताया कि, मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संबंधित को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है एवं थाना प्रभारी थाना महाकाल को जांच कर आगामी कार्यवाही किये जाने के लिए पत्र प्रेषित किया गया है। अतः श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति परम पूज्य श्री शंकराचार्य जी के कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र के मुद्रण व वितरित के विषय का पूर्णतः खंडन करती है।