Remove Encroachment of Imambara : इमामबाड़ा से कब्जा हटाने की मांग पर कलेक्टर को ज्ञापन!

'सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति' ने रैली निकाली, बडी संख्या में पुलिसबल तैनात!

1074

Remove Encroachment of Imambara : इमामबाड़ा से कब्जा हटाने की मांग पर कलेक्टर को ज्ञापन!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : हटवाडा इलाके में स्थित इमामबाडा के अतिक्रमण के खिलाफ सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति एवं हिन्दू जागरण मंच ने रैली निकालकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौपा। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने सन् 1977 में 15 दिनों के लिए भवन उपयोग करने के लिए सशुल्क अनुमति दी थी। लेकिन, तब से लेकर आज तक इस भवन को खाली नहीं किया गया और अब प्रशासन से सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने मांग की है कि यहां से इमामबाडा खाली किया जाए।

इस पूरे मामले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का कहना है कि अब यह मामला सामने आने के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के अनुसार सुनवाई का अवसर दिया जाएगा उसके बाद ही इस पर कोई कार्रवाई होगी। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से इस दौरान पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।