Remove the Beggar : भिखारियों को चौराहे से हटाने पर विवाद, मारपीट की गई!

कई चौराहों पर भिखारियों ने एनजीओ टीम पर हमले किए

697

Remove the Beggar : भिखारियों को चौराहे से हटाने पर विवाद, मारपीट की गई!

Indore : अगले माह होने वाले बड़े आयोजनों के चलते शहर को जो भिक्षुक मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है उसके लिए निगम और एनजीओ वालों को कड़ी मशक्कत करना पड़ रही है। लैंटर्न चौराहा, व्हाइट चर्च और बापट चौराहा पर भिक्षुओं ने एनजीओ की टीमों पर हमला भी किया।
शुक्रवार को इस अभियान के तहत निगम व एनजीओ की टीम ने 52 ऐसे लोगों को पकड़कर उनके घर पहुंचाया था जो कि राजस्थान के शहरों से यहां इंदौर आकर भिक्षावृत्ति कर रहे थे एवं ट्रैफिक सिग्नल पर सामान बेचते थे। इस अभियान को लगातार जारी रखने की बात अधिकारियों द्वारा की गई थी। पिछले 3 दिनों से यह अभियान लगातार चल रहा है।
इस मुहिम के तहत अब तक सवा सौ से ज्यादा भिक्षुकों को को पकड़कर या तो उनके घर या फिर परदेशीपुरा स्थित भिक्षुक केंद्र पर रखा गया है। इस कार्रवाई में लैंटर्न चौराहा व्हाइट चर्च चौराहा और बापट चौराहा पर भिक्षुओं ने एनजीओ की टीमों पर हमला भी कर दिया था। टीम में शामिल महिलाओं के साथ मारपीट की भी कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि अब तक राजस्थान से लेकर धार झाबुआ के कई लोगों को हटाया गया है। लेकिन कल रात वाइट चौराहे पर इस मुहिम के तहत चल रही कार्यवाही में बड़ा हंगामा हो गया।

IMG 20221225 WA0037

भिक्षावृत्ति करने वाली महिलाओं ने निगम की टीम पर हमला बोल दिया। वहीं महिलाओं ने पत्थर तक उठा लिए जिसके बाद पुलिस बल बुलवाया गया और सभी को वहां से गाड़ियों में भरकर भिक्षुक केंद्र भेजा गया। अधिकारियों की माने तो जिन लोगों को अभी तक पकड़ा गया है उन लोगों ने शपथ पत्र देकर कहा है कि अब वह भिक्षावृत्ति नहीं करेंगे। वहीं अधिकारियों के मुताबिक अभी लगातार एक सप्ताह तक यह मुहिम शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर जारी रहेगी।