Removed from Service : पंचायत सचिव सेवा से पदच्युत!

433
Project Officer Suspended

Removed from Service : पंचायत सचिव सेवा से पदच्युत!

Ratlam : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा जिले की ग्राम पंचायत सुखेड़ा के तत्कालीन सचिव जगदीश पांचाल को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दंडित होने के कारण सेवा से पदच्युत अधिरोपित कर दिया गया है।

बता दें कि कि पंचायत सचिव जगदीश पांचाल को विशेष न्यायालय रतलाम द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के अपराध में 4 वर्ष के सश्रम कारावास तथा अर्थदंड से दंडित किया गया है। अर्थदंड अदा न करने की दशा में 6 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास के दंड से दंडित किया गया है। अतः उपरोक्त कारण से पंचायत सचिव को पदच्युत अधिरोपित किया गया है।