नहीं रहे प्रख्यात साहित्यकार प्रोफेसर अजहर हाशमी, 76 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस!

1178

नहीं रहे प्रख्यात साहित्यकार प्रोफेसर अजहर हाशमी, 76 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस!

Ratlam : प्रख्यात साहित्यकार, चिंतक, विचारक एवं कवि प्रोफेसर अजहर हाशमी का मंगलवार शाम को निधन हो गया, वे 76 साल के थे। हाशमी का अंतिम संस्कार उनके जन्म स्थान राजस्थान, झालावाड़ के पिड़ावा में 11 जून को किया जाएगा।

बता दें कि प्रोफेसर हाशमी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और रतलाम के आरोग्यम अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा था। मंगलवार शाम लगभग 6:08 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरे शहर एवं अंचल में शोक की लहर छा गई। प्रोफेसर हाशमी की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए शहर के इंदिरा नगर स्थित उनके निवास पर रखा जाएगा। अंतिम संस्कार के लिए उन्हें पिड़ावा झालावाड़ (राजस्थान) ले जाया जाएगा!

मीडियावाला परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि, सादर नमन!