
भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम आज जिस साइकिल से अपनी साइकिल यात्रा शुरू करने वाले थे उस साइकिल की चोरी की खबर सामने आई है। यह नई साइकिल भोपाल से रीवा ट्रैन से लायी जा रही थी।
सायकल चोरी होने से हड़कंप मच गया है और GRP सायकल की तलाश में जुटी है।
गिरीश गौतम को आज साईकिल यात्रा पर निकलना था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी सायकल यात्रा के शुभारंभ के मौके पर रीवा पहुंचे है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अगर साइकिल नहीं मिलती है तो दूसरी साइकिल से क्या गिरीश गौतम अपनी यात्रा प्रारंभ करेंगे? विधानसभा अध्यक्ष की जो साइकल चोरी हुई है, वो सामान्य साइकल नहीं है। बताया गया कि उसकी कीमत 32 हज़ार रुपए हैं। यही कारण है कि जीआरपी रीवा इस साइकल की खोज में जुटी है।





