कल से कमलनाथ के पास आने लगेगी हर जिला संगठन और नेताओं की रिपोर्ट
भोपाल: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के पास तीन नवंबर से जिलों की रिपोर्ट आना शुरू होने वाली है। वे 12 नवम्बर तक प्रदेश के सभी जिलों से संगठन और जिलों के नेताओं का लेखा-जोखा लेने जा रहे हैं। नाथ के निर्देश पर अधिकांश प्रभारी अपने-अपने जिले की रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं।
कमलनाथ के तय कार्यक्रम अनुसार 3,5,6,11 और 12 नवंबर को अलग-अलग जिलों के प्रभारियों को उन्होंने भोपाल बुलाया है। इन तारीखों में वे प्रदेश के सभी जिलों की रिपोर्ट प्रभारियों से लेंगे। पांच दिन अलग-अलग जिलों के प्रभारियों से होने वाली उनकी मुलाकात के चलते कई जिलों में संगठन पदाधिकारियों की धड़कन बढ़ गई है। इस रिपोर्ट के बाद जिलों से लेकर ब्लॉक स्तर तक बड़े फेरबदल की आंशका भी जताई जा रही है।
बताया जाता है कि रिपोर्ट में मंडलम-सेक्टर कमेटियों के गठन से ब्लॉक और जिला कांग्रेस कमेटी के कामकाज की पूरी जानकारी होगी। इसके साथ ही इन क्षेत्रों के कांग्रेस विधायकों भी जानकारी का समावेश होगा। साथ ही जिले के वरिष्ठ और सीनियर एवं युवा नेताओं की सक्रियता की भी जानकारी इसमें होगी। इसके अलावा महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सभी प्रकोष्ठ, एससी, एसटी, ओबीसी, किसान कांग्रेस की भी सक्रियता की रिपोर्ट कमलनाथ के सामने प्रस्तुत होगी।