मंदसौर में हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मना गणतंत्र दिवस

353

मंदसौर में हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मना गणतंत्र दिवस

कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने झंडा वंदन किया – श्रेष्ठ अधिकारी कर्मचारी का सम्मान हुआ – विभागों की झांकियां निकली

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर/ गणतंत्र दिवस जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्थानीय राजीव गांधी महाविद्यालय क्रीडा परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने झंडा वंदन किया तथा परेड की सलामी ली।

गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती गर्ग द्वारा मुख्यमंत्री जी का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। संदेश में कहा गया की, समस्त प्रदेशवासियो, भारत के 76 वें गणतंत्र दिवस के मंगल अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। आज राष्ट्र के जन-गण-मन में देशभक्ति और देश के लिए गर्व का भाव सशक्त हो रहा है।

WhatsApp Image 2025 01 26 at 20.40.45

मध्यप्रदेश ने अपनी विकास यात्रा के अनेक पड़ाव पार किए हैं। गत एक वर्ष में प्रदेश की प्रगति के लिए जो निर्णय लिए गए हैं, उन्हें प्रदेश के नागरिकों का व्यापक समर्थन मिला है। निश्चित ही यह संतोष का विषय हो सकता है, लेकिन लक्ष्य तो यही है कि मध्यप्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में अन्य प्रदेशों से अग्रणी रहे। प्रदेश में विकास से निर्णायक परिवर्तन हों और हम कह सकें कि यह गण और तंत्र की परिणाम- कारी और उत्तरदायी संस्कृति का जीवंत चित्र है। मध्यप्रदेश सच्चे अर्थों में विकास और समानता की दिशा में आगे बढ़ते हुए इस चित्र के रंगों को निरंतर चटख और रेखाओं को अमिट बनाए रखे। हमारा मध्यप्रदेश, देश के भूगोल के केन्द्र होने की पहचान से आगे बढ़कर राष्ट्र के विकास और खुशहाली का नाभि केन्द्र बने, यही हमारा संकल्प है। सभी नागरिकों को एक बार पुनः गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। जय हिन्द – जय मध्यप्रदेश।

WhatsApp Image 2025 01 26 at 20.40.45 1

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित सभी जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एएसपी श्री गौतमसिंह सोलंकी, सहित जिला अधिकारीगण, पार्षदगण व मीडिया प्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।

WhatsApp Image 2025 01 26 at 20.40.46

संदेश वाचन के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 12 प्लाटून विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, जिला होमगार्ड बल, एनसीसी सीनियर डिवीजन बॉयज, एनसीसी सीनियर डिवीजन गर्ल्स, एनसीसी पीजी कॉलेज, सैनिक स्कूल, एनसीसी जूनियर डिवीजन उत्कृष्ट स्कूल, एनसीसी जूनियर डिवीजन सेंट थॉमस, स्काउट गाइड एवं रेड क्रॉस कैडेट द्वारा आकर्षक परेड आयोजित की गई। सधी हुई परेड में सीनियर डिवीजन में प्रथम जिला पुलिस बल महिला, दूसरे में एनसीसी सीनियर डिवीजन बॉयज एवं तृतीय जिला पुलिस बल पुरुष को प्रदान किया गया। जूनियर डिवीजन में प्रथम सैनिक स्कूल मंदसौर, दूसरे में एनसीसी सेंट थॉमस तथा तीसरे में एनसीसी शाऊमावि क्रमांक 2 को प्रदान किया गया।

WhatsApp Image 2025 01 26 at 20.40.47

गणतंत्र मुख्य समारोह में विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। इसमें प्रथम पुरस्कार वात्सल्य पब्लिक स्कूल मंदसौर, दूसरा सेंट थॉमस स्कूल एवं तीसरा पुरस्कार करणी इंटरनेशनल स्कूल को प्रदान किया गया। नगरी व्यायाम शाला द्वारा मलखंब की प्रस्तुति दी गई।

WhatsApp Image 2025 01 26 at 20.40.47 1

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं पर केंद्रित आकर्षक झांकिया प्रस्तुत की गयी। झांकियों में प्रथम पुरूस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग, दूसरा आईटीआई एवं तृतीय पुरस्कार उद्यानिकी विभाग को दिया गया।

मुख्य अतिथि कलेक्टर ने लोकतंत्र सेनानी श्री गोपाल पटवा, श्री सुरेंद्रसिंह राठौर खेजड़िया, श्री नारायण चौहान, श्री कांतिलाल रुनवाल एडवोकेट का शाल श्रीफल से सम्मान किया।

कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि ने बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, सामान्य नागरिकों एवं विभागों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री जे. के. जैन द्वारा किया गया।