Request to Increase Tax on Tobacco : MP में माउथ कैंसर रोकने के लिए तंबाकू पर टैक्स बढ़ाने का अनुरोध!   

इंडियन डेंटल एसोसिएशन की 3 दिन की कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर चर्चा!  

282

Request to Increase Tax on Tobacco : MP में माउथ कैंसर रोकने के लिए तंबाकू पर टैक्स बढ़ाने का अनुरोध!   

Indore : मध्यप्रदेश में तंबाकू से होने वाले मुंह के कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने निवेदन किया कि तंबाकू और उससे बनने वाले उत्पादों पर टैक्स बढ़ाएं। साथ ही तंबाकू नियंत्रण एक्ट का सख्ती से पालन किया जाए, जिससे लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर हो पाएगी। सरकार तंबाकू जनित बीमारियों के इलाज पर जो पैसे खर्च करती है, उसका सदुपयोग दूसरे जनहित के कार्यों में हो पाएगा।

यह जानकारी इंडियन डेंटल एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट डॉ मनीष वर्मा ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई तीन दिन (19 से 21 जनवरी) की इंडियन डेंटल एसोसिएशन की 41वीं आईडीए एमपी स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का ध्यान इस बात पर भी आकर्षित किया कि डेंटल प्रॉब्लम का इलाज इंश्योरेंस के अंतर्गत नहीं आता है। इसलिए लोग अपने दांतों का समुचित इलाज नहीं करा पाते। उनके शरीर के दूसरे अंगों पर भी उसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसके लिए इंश्योरेंस रेगुलेटरी बोर्ड को विशेष पहल करने की आवश्यकता है। डॉ राजीव चुघ ने आयोजन की इस अध्यक्षता की।

कमेटी के सभी 65 मेंबर महिलाएं 

ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ प्रशांति रेड्डी ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस डेंटिस्ट्री-सेविंग स्माइल्स चेंजिंग लाइव थीम पर हो रही। इस कॉन्फ्रेंस की ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सभी 65 मेंबर फीमेल है। यह पहला मौका है कि इस तरह की किसी कॉन्फ्रेंस के सभी मेंबर फीमेल है। दो दिन के इस इवेंट 3 महीने में डिजाइन किया है। इसमें 18 नेशनल लेवल के की-नोट स्पीकर और 6 गेस्ट स्पीकर शामिल होने आए हैं। जिसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगलौर, गुजरात आदि राज्यों के एक्सपर्ट भी शामिल है। डॉ मनीष वर्मा ने बताया कि इंडियन डेंटल एसोसिशन और कॉमन वेल्थ डेंटल एसोसिशन मिलकर प्रेग्नेंट लेडीज के लिए भी हमने एक खास कैंपेन शुरू किया है। प्रेग्नेंट लेडीज को अक्सर मसूड़ों में समस्या होने से मिस-कैरेज होने का डर रहता है। इस बारे में जागरूकता लाने के लिए गत एक वर्ष से काम कर रहे हैं। कॉन्फ्रेंस के पहले दिन डॉ पलाश दीक्षित को डेंटल के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर नवाजा गया।

IMG 20240122 WA0113

बच्चों के इलाज पर कार्यशाला 

कांफ्रेंस सेक्रेटरी डॉ सुपर्णा गांगुली ने बताया कि कॉन्फ्रेंस बच्चों के क्राउन लगने से रिलेटेड और रूट कैनाल ट्रीटमेंट को लेकर वर्कशॉप हुई है। इसमें मुंबई से आए एमडीएस पीडियाट्रिक्स डॉ मिलिंद शाह ने बायोफ्लेक्स क्राउन के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि यह पीडियाट्रिक डेंटिस्ट्री में सबसे लेटेस्ट कैप माने जाते है। डॉ मिलिंद शाह ने कहा कि भारत के 50 से 60 परसेंट बच्चों में किसी न किसी प्रकार की डेंटल कैविटी है। आज के टाइम में पूवर ईटिंग हैबिट्स की वजह से डेंटल कैविटी बच्चों में देखने को मिल रही है। इसका एक कारण जंक फूड भी है।

500 से ज्यादा डेलीगेट्स 

साइंटिफिक चेयरपर्सन डॉ मधु रात्रे और रोली श्रीवास्तव ने बताया कि कॉन्फ्रेंस सीबीसीटी-हेड और नेक रीजन के लिए एडवांस एक्स-रे पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही कॉन्फ्रेंस में पोस्टर प्रेजेंटेशन और पेपर प्रेजेंटेशन भी हुए और रिसर्च, टॉपिक रिव्यु या फिर यूनिक केस डिस्कशन भी किया गया। स्टेट सेक्रेटरी डॉ विवेक चौकसे और चेयरपर्सन रजिस्ट्रेशन डॉ कृतिका मिश्रा ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में 500 से ज्यादा डेलीगेट्स शिरकत करने आए हैं। इसके अलावा पूरे मध्यप्रदेश से यूजी/पीजी के स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ ही प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर शामिल हुए। सभी लेक्चर को इन सभी को ध्यान में हुए तैयार किया गया।